69000 शिक्षक भर्ती: जानें कब आयेंगे भर्ती परीक्षा के नतीजे

गौरतलब है कि परीक्षा में पूछे गए 150 में से 142 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। महज आठ प्रश्न ऐसे हैं, जिस पर कोई आपत्ति नहीं हुई है। वहीं नौ प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर एक-दो नहीं बल्कि हजारों आपत्तियां दाखिल की गई हैं।

Update:2019-01-15 16:09 IST

लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती के उत्तर कुंजी आने के बाद अब लोगों को नतीजे का इंतजार है। जानकारी के अनुसार ये नतीजे 22 जनवरी को जारी हो सकते हैं, वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें—69000 शिक्षक भर्ती पर खड़ा हो सकता है ‘संकट’, ये है वजह…

बता दें कि शिक्षक भर्ती के आवेदन लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद जानकारी देगा। ऐसा बताया जा रहा है कि 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। इस भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें— पूरी तरह से उठाना चाहते है कुंभ का लुत्फ़, तो इन बातों को दिमाग में ज़रूर बैठा लें

गौरतलब है कि परीक्षा में पूछे गए 150 में से 142 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। महज आठ प्रश्न ऐसे हैं, जिस पर कोई आपत्ति नहीं हुई है। वहीं नौ प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर एक-दो नहीं बल्कि हजारों आपत्तियां दाखिल की गई हैं।

ये भी पढ़ें— सवर्ण आरक्षण पश्चिम बंगाल में नहीं होगा लागू, ‘दीदी’ करेंगी कोर्ट के फैसले का इंतजार

भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने थे। अब देखना ये होगा कि फाइनल आंसर की में कितने प्रश्नों को सही और कितने को गलत मानकर मार्किंग ​की जाती है।

Tags:    

Similar News