बीएचयू में अब लॉ फैकेल्टी के छात्रों का हंगामा, हॉस्टल के गेट पर लगाया ताला

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हंगामे का दौर जारी है। गुरुवार को जहां नर्सिंग के छात्रों ने मान्यता को लेकर हंगामा किया वहीं शुक्रवार को लॉ फैकेल्टी के छात्र उपद्रव पर उतारु हो गए।;

Update:2018-11-30 13:46 IST
बीएचयू में अब लॉ फैकेल्टी के छात्रों का हंगामा, हॉस्टल के गेट पर लगाया ताला

वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हंगामे का दौर जारी है। गुरुवार को जहां नर्सिंग के छात्रों ने मान्यता को लेकर हंगामा किया वहीं शुक्रवार को लॉ फैकेल्टी के छात्र उपद्रव पर उतारु हो गए।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु मोटापे से परेशान, अब वजन घटाने के लिए कर रहे डाइटिंग

कम अटेंडेंस की वजह से समेस्टर एग्जाम में रोक जाने से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में छात्रों ने भगवानदास हॉस्टल में बवाल किया। उपद्रवियों ने हॉस्टल के गेट पर ताला लगा दिया। जिससे कई अन्य छात्रों की परीक्षा छूट गई। ताला खुलवाने के लिए मौके पर प्रॉक्टोरिय बोर्ड के जवान मौके पर पहुंचें लेकिन आक्रोशित छात्रों के तेवर देख उन्हें भी पीछे हटना पड़ा।

हॉस्टल के अंदर कैद हैं छात्र और कर्मचारी

दरअसल कम अटेंडेंस होने की वजह से लॉ के 60 छात्रों को समेस्टर एग्जाम देने से रोक दिया गया है। इसे लेकर छात्र पिछले एक चार दिनों से हंगामा कर रहे हैं। दो दिन पहले सिंहद्वार पर धरना दिया वहीं गुरुवार को फैकेल्टी के बाहर प्रर्दशन किया। जब बीएचयू प्रशासन नहीं झुका तो छात्रों ने हिंसा का रास्ता अख्तियार कर लिया।

यह भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि, बढ़ी जानें जरूरी बातें

आरोप है कि गुरुवार की देर रात परीक्षा से वंचित छात्रों का दल भगवानदास हॉस्टल पहुंचा और हंगामा करने लगा। छात्रों ने हॉस्टल में मारपीट करने के साथ ही हॉस्टल के गेट पर ताला लगा दिया। इसके चलते हॉस्टल के अंदर अफरातफरी मच गई। गेट पर ताला लगा होने के चलते कई छात्रों की परीक्षा छूट गई।

मूक दर्शक बने रहे सुरक्षाकर्मी

शुक्रवार की सुबह हंगामा बढ़ता देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवान ताला खुलवाने के लिए हॉस्टल पहुंचें लेकिन उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी। हंगामा करने वाले छात्र ताला खोलने पर राजी नहीं हुए। लिहाजा हॉस्टल के बाहर पीएसी बुलानी पड़ी। हाल के सालों में बीएचयू में उपद्रव की घटनाएं बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी नर्सिंग के छात्र मान्यता को लेकर सड़क पर उतर आए थे। इसके बाद छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों के बीच हल्की धक्कामुक्की हुई थी।

Tags:    

Similar News