अगले महीने से इन स्कूलों में शुरू होंगे नर्सरी दाखिले, जानिए एडमिशन प्रॉसेस
आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के बच्चों के फॉर्म 18 अक्टूबर की सुबह 8 से 9 बजे तक ऑफलाइन मिलेंगे। ऑफलाइन प्रक्रिया उन परिवार के बच्चों के लिए हैं जिनकी आय 5000 रुपए तक है। वहीं बाकि सभी पेरेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना हेगा। ऑनलाइन विडों 17 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहेगा। स्कूल ऑफिस में आय प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही दाखिले के लिए फॉर्म मिलेंगे। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए स्कूल की वेबसाइट www.lucknowloreto.com पर जाएं।
लखनऊ : राजधानी के कई मिशनरी स्कूलों में अगले महीने से नर्सरी कक्षा में दाखिले शुरू होंगे। लॉरेटों कॉन्वेंट इंटरमिडिएट कॉलेज ने सेशन 2017-2018 में नर्सरी में एडमिशन के लिए मंगलवार को शेड्यूल जारी किया है।
आय प्रमाणपत्र दिखाने के बाद मिलेंगे एडमिशन फॉर्म
-आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के बच्चों के फॉर्म 18 अक्टूबर की सुबह 8 से 9 बजे तक ऑफलाइन मिलेंगे।
-ऑफलाइन प्रक्रिया उन परिवार के बच्चों के लिए हैं जिनकी आय 5000 रुपए तक है।
-वहीं बाकि सभी पेरेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना हेगा।
-ऑनलाइन विडों 17 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहेगा।
-स्कूल ऑफिस में आय प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही दाखिले के लिए फॉर्म मिलेंगे।
-ऑनलाइन फार्म भरने के लिए स्कूल की वेबसाइट www.lucknowloreto.com पर जाएं।
जरुरी डाक्यूमेंट्स
-आवेदन करते समय पूरे परिवार की फोटो के साथ बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो।
-जाति प्रमाणपत्र की प्रमाणित फोटो कॉपी।
-नगर निगम से बर्थ सर्टिफिकेट जारी हो, जिस हॉस्पिटल में बच्चे का जन्म हुआ है वहां से प्रमाणपत्र हो।
-निवास प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बिजली का बिल की प्रमाणित कॉपी।
-केवल क्रिश्चियन और कैथलिक वर्ग के बच्चों के लिए बैपथिज्म प्रमाणपत्र हो।
-ये सभी डॉक्यूमेंट्स लाना अनिवार्य हैं।
इन स्कूलों में अगले महीने से होंगे एडमिशन
-सेंटफ्रांसिस कॉलेज में दिसंबर के पहले हफ्ते में एडमिशन होंगे।
-कैथेड्रल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा।
-ला मार्टीनियर बॉयज और गर्ल्स कॉलेज में नवंबर के पहले हफ्ते में दाखिला होगा।
-क्राइस्ट चर्च कॉलेज में जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में।
-बेपथीज्म प्रमाणपत्र केवल क्रिश्चियन और कैथलिक कैटेगरी के बच्चों के लिए।