LPS Colosseum 2017: योगेश मिश्र ने की शिरकत, छात्रों का किया मार्गदर्शन

लखनऊ पब्लिक स्कूल में गुरुवार (9 नवंबर) को कोलोजियम 2017 इंटर ब्रांच एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि newstrack.com के एडिटर इन चीफ योगेश मिश्र ने शिरकत की। एमएलसी कांति सिंह ने फूलों की माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Update:2017-11-09 21:10 IST

लखनऊ: लखनऊ पब्लिक स्कूल में गुरुवार (9 नवंबर) को कोलोजियम 2017 इंटर ब्रांच एथलेटिक मीट का आयोजन गोमती नगर शाखा में हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि newstrack.com के एडिटर इन चीफ योगेश मिश्र ने शिरकत की। एमएलसी कांति सिंह ने फूलों की माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक एस.पी.सिंह ने खिलाड़ियों को अपने अमूल्य वचनों द्वारा प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन पर इनोवेशन हेड नेहा सिंह द्वारा सहभागियों और खिलाड़ियों की प्रशंसा कर पुरस्कार वितरण हुआ।

रहीं कांटे की टक्कर

आनंद नगर और गोमती नगर शाखाओं के बीच कांटे की टक्कर रहीं, जिसमें अंततः आनंद नगर शाखा ने गोमती नगर शाखा को कड़ी शिकस्त देते हुए चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम कर ली। जबकि दूसरे स्थान पर गोमती नगर तथा तीसरे स्थान पर सीतापुर शाखा रही।

ये भी पढ़ें... UP: योगी सरकार ने फीस नियंत्रण के लिए बनाई समिति, वरिष्ठ पत्रकार ‘योगेश मिश्रा’ विशेष आमंत्रित सदस्य

लोगों को दी बधाई

योगेश मिश्र ने एलपीएस के संस्थापक/प्रबंधक एसपी सिंह, एमएलसी कांति सिंह, नेहा सिंह समेत सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो लोग जीत गए हैं उन्हें बधाई और जो लोग हार गए हैं, उन्हें भी बधाई।

छात्रों को किया प्रोत्साहित

योगेश मिश्र ने कहा कि हम ऐसे सामाज में रहते हैं जहां जीत और हार मापदंड नहीं है। जैसे महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्र शेखर आज़ाद ने वीरता की एक मिसाल कायम की थी। ये सरस्वती का मंदिर है। आज मानवशाला बनाने की आवश्यकता है। एलपीएस के लोगों को देखकर लग रहा है कि मानवशाला बन रही है। इसके लिए एलपीएस को बधाई।

ये भी पढ़ें... VIDEO: यश भारतीः योगेश मिश्रा समेत 71 विभूतियों को CM अखिलेश से मिला सम्मान

उनका कहना है कि 'जब मुगलों की सेना ने राणा सांगा के चित्तौड़ महल को घेर लिया गया था तो उन्होंने निर्णय लिया कि अब संग्राम होना चाहिए। राणा वीरगति को प्राप्त हुए और महारानियों ने जौहर कर लिया। जब महारानी जौहर पर जा रही थीं तो अपने बेटे को पन्ना दाई को सौंप दिया। पन्ना दाई ने अपने बेटे को राजकुमार का कपड़ा पहनाया और अपने बेटे को बलिदान कर दिया। पन्ना दाई को पता था कि सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म होता है।'

योगेश मिश्र ने कहा कि 'हम ये देखते हैं कि जब आप कोई जगह छोड़ते हैं तो आपके साथ उस जगह के लोग आपको कितना याद करते हैं। हम ये कहना चाहते हैं कि आप भारत के भविष्य हो, कल भारत का सारा दारोमदार आपके कंधे पर रहेगा तो आपको जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रधर्म का पालन करना होगा। आप इसी दिशा में बढ़िए और याद रखिए कि विफलता और सफलता दोनों को याद रखा जाता है। अगर विफलता में भी पूरा प्रयास हो।'

ये भी पढ़ें... वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा सहित 53 विभूतियों को मिलेगा यश भारती पुरस्कार

एलपीएस के प्रबंधक एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि योगेश मिश्र को इस कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में जो बनना चाहते हैं, वो उन्हें बनना चाहिए। हर फील्ड में श्रेष्ठता के साथ आगे बढ़े।

परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:

100 मीटर स्प्रिन्ट (जूनियर व्वायज)- सौरभ पाल प्रथम, रिषभ सिंह द्वितीय तथा शुभम भार्गव तृतीय, (जूनियर गल्र्स) - समाविया अकील प्रथम, अन्नपूर्णा द्वितीय तथा इकरा वाजिद तृतीय, 100 मीटर स्प्रिन्ट (सीनियर व्वायज)- दीपांशु प्रथम, आदर्श शुक्ला द्वितीय तथा सिद्वार्थ तृतीय। (सीनियर गल्र्स)- अनया सिंह प्रथम, सृष्टि द्वितीय तथा काजल कुमारी तृतीय। जैवलिन थ्रो - (जूनियर ब्वायज)- शिवम यादव प्रथम, अमन यादव द्वितीय तथा शिवम भार्गव तृतीय। (जूनियर गल्र्स)- कृति शर्मा प्रथम, मनिका द्विवेदी द्वितीय तथा अनन्य मिश्रा तृतीय, (सीनियर ब्वायज)- आदर्श सिंह प्रथम, रविकेश ठाकुर द्वितीय तथा साहिल अब्बास तृतीय, (सीनियर गल्र्स)- अश्मिता सिंह प्रथम, सम्राज्ञी शौर्या पटेल द्वितीय तथा प्रियांशी तृतीय। 200 मीटर स्प्रिन्ट (जूनियर ब्वायज)- प्रथम शुभम भार्गव, अभिनय अत्रि द्वितीय तथा प्रणय सिंह तृतीय, (जूनियर गल्र्स)- फरवा प्रथम, अंशिका चैहान द्वितीय तथा इकरा वाजिद तृतीय, (सीनियर ब्वायज)- दीपांशु पटेल प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय तथा रितिक गोस्वामी तृतीय, (सीनियर गल्र्स)- अनुष्का सिंह प्रथम, शिप्रा पटेल द्वितीय तथा शिवि गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। 4 गुणा 100 मीटर रिले (जूनियर गल्र्स) में- सहारा स्टेट्स शाखा प्रथम, वृन्दावन शाखा द्वितीय तथा आनन्द नगर शाखा तृतीय स्थान पर रही। 4 गुणा 100 मीटर रिले सीनियर गल्र्स में सीतापुर शाखा प्रथम, सहारा स्टेट्स शाखा द्वितीय तथा गोमती नगर शाखा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर एमएलसी कान्ति सिंह, निदेशक सुशील कुमार तथा बीएचयू के क्रियेटिव हेड और अंग्रेजी के राइटर मौजूद रहें।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News