Lucknow University convocation : लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज 16 सितम्बर को, 198 स्टूडेंट्स को मिलेंगे पदक

lucknow university convocation 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय का आज 16 सितम्बर को दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है ये एक विशाल कार्यक्रम है जिसकी अध्यक्षता आनंदी बेन पटेल करेंगी

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-16 12:22 IST

LUCKNOW UNIVERSITY CONVOCATION 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज १६ सितम्बर को आयोजित होगा I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी I इस कन्वोकेशन समारोह में 197 को पदक और 1 ,06306 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी I मुख्य अतिथि पद्मविभूषित डॉक्टर विजय पांडुरंग होंगे I

एलयू लखनऊ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में के लिए बीते रविवार को डिग्री और पदकों की संख्या की सूची तैयार की गयी है I अधिकृत सूचना के अनुसार डिग्री पाने वालो में सम्बद्ध कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे I ये दीक्षांत समारोह काफी वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है I जिसके लिए एक विशाल पंडाल तैयार किया गया है जिसमें कई हजार लोगों के बैठने की सुचारु रूप से व्यवस्था की गयी है I अलग अलग विषयों के लिए डिग्री प्रदान किये जाने की सूची तैयार की गयी है I कुल 1 ,06306 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिसमें से 62 ,111 छात्राएं और 44195 छात्र अभ्यर्थी है

लखनऊ के इस समारोह का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब पर संचालित किया जाएगा I इसके लिए विशेष तौर पर ड्रेस कोड भी लागू किया गया है I जिसके अंतर्गत पुरुष अधिकारी एवं शिक्षक ब्लैक कोट , ब्लाक शूज और महिला अधिकारी एवं शिक्षक क्रीम कलर की साड़ी और छात्राएं साड़ी एवं छात्र कुर्ता पायजामा पहनेंगे I 

Tags:    

Similar News