लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया B.Ed और M.Ed. का एग्जाम शेड्यूल
लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने एमएड और बीएड का प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमएड की परीक्षा 7 जुलाई से तथा बीएड की 8 जुलाई से आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों की घोषणा अगले दो दिनों में की जाएगी। परीक्षा 15 जुलाई को खत्म होनी है। एलयू में कई साल बाद ऐसा होगा जब सभी परीक्षाएं नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी।
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) ने एमएड और बीएड का प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमएड की परीक्षा 7 जुलाई से तथा बीएड की 8 जुलाई से आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों की घोषणा अगले दो दिनों में की जाएगी। परीक्षा 15 जुलाई को खत्म होनी है। एलयू में कई साल बाद ऐसा होगा जब सभी परीक्षाएं नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा ने बताया कि इस साल हमारा प्रयास है कि सभी परीक्षाएं तय समय में निपटा ली जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए बीएड और एमएड के परीक्षा फॉर्म तय समय पर भरवा लिए गए थे। छात्रों को असुविधा न हो इसलिए परीक्षा कार्यक्रम 15 दिन पहले जारी किया जा रहा है।
एग्जाम की घोषणा होते ही एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। छात्र घर बैठे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। सभी पेपर सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच होंगे। इस साल बीएड की परीक्षा एलयू के न्यू कैंपस में होगी।
आगे का स्लाइड्स में देखें बीएड एग्जाम का शेड्यूल...
विभिन्न पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम
तिथि बीएड सेकंड सेमेस्टर
8 जुलाई : सब्जेक्ट नॉलेज एंड पेडागोजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट 1
10 जुलाई : सब्जेक्ट नॉलेज एंड पेडागोजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट 2
12 जुलाई : चाइल्ड एंड एडोलसेंट डेवलपमेंट
14 जुलाई : ऑप्शनल पेपर्स
इंवार्यमेंटल एजूकेशन, कंप्यूटर एजूकेशन, टेक्नोलॉजिकल प्रॉस्पेक्टिव्स ऑफ एजूकेशन
बीएड फोर्थ सेमेस्टर
9 जुलाई : कंटेम्परेरी इंडिया एंड एजूकेशन
11 जुलाई : जेंडर इश्यूज एंड ह्यूमन राइट्स एजूकेशन
13 जुलाई : गाइडेंस एंड काउंसलिंग
15 जुलाई : ऑप्शनल पेपर-
थ्योरिटिकल फाउंडेशंस ऑफ कॅरिकुलम, इनोवेशन्स इन एजूकेशन
आगे का स्लाइड्स में देखें एमएड के सेकंड सेमेस्टर का शेड्यूल...
एमएड- सेकंड सेमेस्टर
7 जुलाई : फिलॉसफिकल फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन इंडिया
9 जुलाई : साइकोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन अंडरस्टैंडिंग
टीचिंग लर्निंग प्रोसेस
11 जुलाई : रिसर्च इन एजूकेशन-रिसर्च डिजाइन एंड टूल
13 जुलाई : ऑप्शन पेपर्स-कॅरिकुलम कंस्ट्रक्शन-एलिमेंट्री एजूकेशन
कॅरिकुलम कंस्ट्रक्शन- सेकेंडरी एजूकेशन
कॅरिकुलम कंस्ट्रक्शन-हायर एजूकेशन
15 जुलाई : ऑप्शनल पेपर्स-
पॉलिसी प्रॉस्पेक्टिव एंड प्रॉब्लम्स - एलिमेंट्री एजूकेशन
पॉलिसी प्रॉस्पेक्टिव एंड प्रॉब्लम्स- सेकेंडरी एजूकेशन
पॉलिसी प्रॉस्पेक्टिव एंड प्रॉब्लम्स- हायर एजूकेशन
आगे का स्लाइड्स में देखें एमएड के फोर्थ सेमेस्टर का शेड्यूल...
एमएड- फोर्थ सेमेस्टर
8 जुलाई : सोशियोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन- एजूकेशन इन इमर्जिंग इंडिया
10 जुलाई : ग्लोबल प्रॉस्पेक्टिव इन इंडिया
12 जुलाई : ऑप्शनल पेपर्स
टीचर एजूकेशन इन ग्लोबल प्रॉस्पेक्टिव-एलिमेंट्री एजूकेशन
टीचर एजूकेशन इन ग्लोबल प्रॉस्पेक्टिव - सेकेंडरी एजूकेशन
टीचर एजूकेशन इन ग्लोबल प्रॉस्पेक्टिव-हायर एजूकेशन
14 जुलाई : ऑप्शनल पेपर्स
इंक्लूसिव एजूकेशन, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, ह्यूमन राइट एजूकेशन
एमए एजूकेशन- सेकंड सेमेस्टर
8 जुलाई - रिसर्च एजूकेशन
10 जुलाई - सोशियोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ एजूजेकेशन
12 जुलाई - स्टेटिस्टकल एप्लीकेशन इन एजूकेशनल रिसर्च