LUCKNOW UNIVERSITY PHD ADMISSION 2024:लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीएचडी में शुरू किए प्रवेश , कुल 925 सीटों में होंगे आवेदन
Lucknow University PHD Admission 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन शुरू हो गए हैं जो कैंडिडेट्स सक्षम हैं वे विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं
LUCKNOW UNIVERSITY PHD ADMISSION 2024: उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 2024-25 पूर्णकालिक और अंशकालिक समयावधि के लिए पीएचडी प्रवेश का अनाउंसमेंट कर दिया गया है । लखनऊ यूनिवर्सिटी के 44 विभागों की 925 सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश लिए जाएँगे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कैंडिडेट PHD में एडमिशन लेने योग्य हैं वे विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं और प्रवेश संबंधी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है.
इन विभागों में हो रहे पीएचडी प्रवेश
लखनऊ यूनिवर्सिटी के जिन विभागों और कुल सीटों के लिए PHD में प्रवेश हो रहे हैं उसकी डिटेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गयी है I यहां विभागों के नाम और कुल सीटों की संख्या दी जा रही है.
विभाग का नाम
प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज 23
व्यावहारिक अर्थशास्त्र - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 10
अरब संस्कृति - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 13
अरबी कुल सीटें -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज -2
जैव रसायन विज्ञान -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 3
वनस्पति विज्ञान -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 47
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 6
रसायन विज्ञान -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-84
व्यापार - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 41
कंप्यूटर विज्ञान - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 3
रक्षा अध्ययन -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-6
अर्थशास्त्र - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-36
पर्यावरण विज्ञान- विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-3
शिक्षा - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-44
अंग्रेज़ी - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज -83
फ्रेंच - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-4
ललित कला - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज -3
भूगोल -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 9
भूगर्भ शास्त्र - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज -11
महिला अध्ययन - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज 3
पर्यटन प्रबंधन -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज 4
सार्वजनिक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 1 0 1
हिन्दी कुल सीटें -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-58
गृह विज्ञान -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज -1
पत्रकारिता एवं जनसंचार -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-2
कानून -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 69
पुस्तकालय एवं सूचना विभाग-विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-4
अंक शास्त्र - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 8
मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-25
फ़ारसी - विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज- 1
दर्शन- विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-12
व्यायाम शिक्षा- विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज-32
भौतिक विज्ञान -विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज कुल सीटें 60
राजनीति विज्ञान - कुल सीटें 50
मनोविज्ञान - कुल सीटें 6
संस्कृत कुल सीटें 31
प्राच्य संस्कृत - कुल सीटें 3
सामाजिक कार्य - कुल सीटें 9
समाज शास्त्र - कुल सीटें 42
आंकड़े कुल सीटें 9
उर्दू कुल सीटें 1
पश्चिमी इतिहास कुल सीटें 12
जूलॉजी कुल सीटें 50
सार्वजनिक नीति शासन कुल सीटें 1
कुल सीटें 925
इन सभी विभागों में पीएचडी के लिए आवेदन करने हेतु कुछ अनिवार्य योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है उन सभी अर्हता को ध्यान में रखते हुए सक्षम विभाग में आवेदन करें .