Lucknow University: बैचलर के छात्रों को सीट पाने का एक और मौका, पीजी के इन पाठ्यक्रमों के लिये हुआ सीट आवंटन

Lucknow University: विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के परास्नातक विषय एमपीएड (MPEd) पाठ्यक्रम की ओवरऑल प्रोविजिनल मेरिट सूची (Overall Provisional Merit List) जारी कर दी है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-10-28 21:05 IST

लखनऊ विश्वविद्यालय (फोटो सोशल मीडिया)

Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने बुधवार को पीजी पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट जारी की है। साथ ही, बैचलर के छात्रों को यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने का एक और मौका दिया जा रहा है। इनके लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा एमपीएड की ऑवरऑल प्रोविजिनल मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है।

एमपीएड की जारी हुई मेरिट लिस्ट

विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के परास्नातक विषय एमपीएड (MPEd) पाठ्यक्रम की ओवरऑल प्रोविजिनल मेरिट सूची (Overall Provisional Merit List) जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपनी मेरिट व रैंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट (lucknow university website) पर जा के देख सकते हैं।

पीजी के इन पाठ्यक्रमों के लिये हुआ सीट आवंटन

गुरुवार को सत्र 2021-22 के परास्नातक (PGET -2021) प्रवेश के अंतर्गत सीटों के सापेक्ष, मेरिट के अनुसार सीट आवंटन (Allotment) कर दिया गया है। जिन विषयों के लिये सीट आवंटन हुआ है, उसमें एलएलबी, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमआईएच, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंसेज, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंसेज, भूगोल, जिओलॉजी, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, हिंदी, कॉमर्स प्योर, फिजिक्स (रिन्यूबल एनर्जी), सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ सीएम, पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, बॉटनी, प्लांट साइंस और माइक्रोबॉयोलॉजी के नाम शामिल हैं।

26 अक्टूबर तक है फीस जमा करने की अंतिम तारीख

विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव (Lucknow University spokesperson Durgesh Srivastava) ने बताया कि जिन लोगों को सीट एलॉटमेंट हुआ है, उन्हें 26 अक्टूबर 2021 तक फीस सबमिट करना है। उन्होंने कहा कि प्रथम आवंटन के बाद बची हुई सीटों के सापेक्ष दूसरे चरण के एलॉटमेंट कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी के लॉग इन पर 29 अक्टूबर को दिखेगा। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ''जिन अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में सीट एलॉट हुई है, उनकी योग्यता की जाँच आनलाइन विभाग के द्वारा कर ली जाएगी। विभाग द्वारा जांच के बाद ही योग्य अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।"

बैचलर के छात्रों को मिलेगा एक और मौका

विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक के कुछ पाठ्यक्रमों की बची हुई सीटों के लिए द्वितीय काउंसलिंग होगी। 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से द्वितीय च्वाइस फिलिंग प्रारम्भ की जा रही है। जिसकी अंतिम तारीख 31 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक होगी। जिन पाठ्यक्रमों की आनलाइन द्वितीय काउन्सलिंग प्रारम्भ की जा रही है, उसमें चार वर्षीय बीए (एनईपी), चार वर्षीय बीएससी (एनईपी) मैथ्स और चार वर्षीय बीएससी बॉयोलॉजी (एनईपी) शामिल हैं। काउन्सलिंग के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग वह सभी कर सकते हैं, जिनका नाम और रैंक ओवरआल (प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है। प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि "29 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे से 31 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे तक आनलाइन काउन्सलिंग के अंतर्गत अभ्यर्थी को अपनी लागइन आईडी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। वही व्यक्ति चॉइस फिलिंग कर सकते हैं, जिनका नाम ओवरआल (प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है। उन्होंने कहा कि 'अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि उपलब्ध विषयों में से अधिक से अधिक विकल्प का चयन अपनी इच्छा से करें। लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश अवश्य पढ़ लें। "

   taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News