DDU University Gorakhpur: इतिहास विभाग में मनाया गया मदनलाल धींगरा शहीदी दिवस

DDU University Gorakhpur: प्रो० चन्द्रभूषण गुप्ता अंकुर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि 1905 में बंगाल विभाजन के फलस्वरूप भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन एक नये चरण में प्रवेश करता है और जन-आन्दोलन की शक्ल इख्तियार कर लेता है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-17 19:56 IST

Gorakhpur News (DDU University, Gorakhpur)

DDU University Gorakhpur: आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में 'मदनलाल धींगरा शहीदी दिवस' का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो० चन्द्रभूषण गुप्ता अंकुर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि 1905 में बंगाल विभाजन के फलस्वरूप भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन एक नये चरण में प्रवेश करता है और जन-आन्दोलन की शक्ल इख्तियार कर लेता है। स्वदेशी आन्दोलन पहला वह आन्दोलन था, जिसमें बड़े पैमाने पर जन-भागीदारी हुई। इस जन-उभार के परिणामस्वरूप औपनिवेशिक शासन पर दबाव बढ़ा और 1903 में 'मार्ले-मिण्टो सुधार' लागू किये गये ।

सावरकर के प्रभाव से प्रभावित थे मदनलाल धींगरा- डॉ.सुधाकर लाल श्रीवास्तव

उन्होनें कहा कि 1909 ई. में ही 25 वर्ष के मदनलाल धींगरा  लन्दन में मैकेनिकल इंजिनियरिंग के विद्यार्थी थे। उन्होंने अंग्रेज सैन्य अधिकारी कर्जन वाइली की गोली मारकर हत्या कर दी और इसी अपराध में उन्हें 17 अगस्त, 1909 ई. को लन्दन में फाँसी दे दी गयी। विभाग के शिक्षक डॉ. सुधाकर लाल श्रीवास्तव ने मदनलाल धींगरा और विनायक दामोदर सावरकर के संबंध पर प्रकाश डाला और कहा कि सावरकर के सम्पर्क में आकर मदनलाल धींगरा के मन में' देश-प्रेम की भावना का प्रस्फुटन हुआ और वे आत्मोत्सर्ग की भावना तक पहुँची।

कार्यक्रम में मदनलाल धींगरा से सम्बन्धित दो लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को मदनलाल धींगरा के जीवन और कार्यों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की शोध छात्रा श्रेया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शिक्षिका डॉ० श्वेता ने किया। आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला में इतिहास विभाग में अगला कार्यक्रम 13 सितम्बर को अमर शहीद 'जतिनदास' पर आयोजित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News