परीक्षा देने से पहले NEET की वेबसाइट से करें अपनी घड़ी का मिलान
देशभर में मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए किए जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा का आयोजन 7 मई को होगा। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को पासपोर्ट साइज कलर फोटो के साथ एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके साथ परफॉर्मा पर पोस्टकार्ड साइज फोटो भी चिपकाकर ले जाना अनिवार्य होगा।
देहरादून : देशभर में मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए किए जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन 7 मई को होगा। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को पासपोर्ट साइज कलर फोटो के साथ एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके साथ परफॉर्मा पर पोस्टकार्ड साइज फोटो भी चिपकाकर ले जाना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें... NEET 2017: गाइडलाइंस जारी, अब छात्र किसी भी तरीके से नहीं कर सकेंगे नकल
परीक्षार्थी नीट परीक्षा देने से पहले अपनी घड़ी नीट की वेबसाइट से मिलान कर लें। परीक्षा में समय की गणना नीट की वेबसाइट पर चल रही घड़ी से होगी। एग्जाम सेंटर पर असुविधा नहीं हो, इसलिए छात्रों को दो स्लॉट में बांट दिया गया है। स्लॉट प्रवेश पत्र पर अंकित है।
निर्धारित समय में पहुंचना छात्रों को अनिवार्य
वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय ने बताया कि स्लॉट-ए वाले कैंडिडेट्स को सुबह 7:30 से 8:30 बजे और स्लॉट-बी को सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाना है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय में नहीं आने वाले परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल के अंदर किसी भी हाल में एंट्री नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें... SC ने दिया केंद्र और CBSE को आदेश, अगले साल से NEET में उर्दू भी होगी शामिल
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर पेन ले जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह परीक्षा केंद्र में बोर्ड की ओर से दिया जाएगा। पेसिंल से मार्क किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। धुंधले और हल्के भरे गए वृत्त को गलत पद्धति का माना जाएगा, क्योंकि ऑप्टिकल स्कैनर इसे स्वीकार नहीं करता है।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
लास्ट मिनट में स्मार्ट तैयारी
-परीक्षा के लिए अब तीन दिन शेष हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को एक अलग से स्ट्रैटिजी बनानी होगी।
-छात्रों को अंतिम समय में स्मार्ट तैयारी करनी चाहिए।
-कम समय में एनसीईआरटी की ही बुक्स पढ़ें। ज्यादा किताबें ध्यान भटका सकती है।।
-ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट में शामिल हों और बीते सालों के पेपर को हल करें। इससे टाइमिंग, स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार आएगा।
-मॉक टेस्ट में स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ अपनी गलतियों को कम करने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें... NEET 2017: SC ने दी इजाजत, 25 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे एग्जाम
-अपनी कमजोरियों और ताकत को पहचानें और अपना आकलन करें।
-किसी सवाल के जवाब के दो विकल्प में भ्रम हो तो उसका जवाब देने से बचें। क्योंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है।
-कम समय में ज्यादा सवाल हल करने के लिए शॉर्टकट तरीकों को अपनाएं। मॉक टेस्ट में इसकी भी प्रैक्टिस करें।
-अगर किसी सवाल को हल नहीं कर पा रहे और उसमें एक या दो मिनट से अधिक समय लग रहा हो तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें।