नेशनल और अन्य कॉलेज में 2 मई से मिलेंगे फॉर्म, EXAM की डेट्स घोषित

Update:2016-05-01 17:45 IST

लखनऊ: शहर के कई बड़े कॉलेजों में 2 मई से सेशन 2016-2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें नेशनल पीजी कॉलेज, बप्पा श्री नारायण पीजी कॉलेज (केकेवी) और अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

इन तीनों ही कॉलेज में यूजी और पीजी कोर्सेज के फार्म मिलना शुरू हो जाएंगे। जहां नेशनल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में फॉर्म मिलेंगे। वहीं केकेवी में ऑफलाइन फॉर्म मिलेंगे।

नेशनल पीजी कॉलेज

-नेशनल पीजी कॉलेज में चल रहे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीवोक (सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट एंड ई-गवर्नेंस, बैंकिंग स्टॉक एवं इन्श्योरेन्स) के लिए एडमिशन फॉर्म मिलेंगे।

-आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून निर्धारित की गई है।

-वहां, इस बार भी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

-जून के दूसरे सप्ताह में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा।

आवेदन शुल्क 600 रुपए

-ऑफलाइन फार्म कैंडिडेट्स कॉलेज काउंटर से सुबह 10:00 से 1:30 बजे के बीच फॉर्म ले सकेंगे।

-वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट्स कॉलेज की वेबसाइट www.npgclko.org पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

-फॉर्म सबमिट होने के तुरंत बाद कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड मिल जाएंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपए है।

लुआक्मैट फॉर्म

-मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ यूनिवर्सिटी एडेड कॉलेज मेनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) कराता है।

-इसमें शहर के अन्य कॉलेज भी शामिल होते हैं।

-कॉलेज के प्रिंसीपल एपी सिंह ने बताया कि लुआक्मैट के माध्यम से शामिल होने वाले सभी कॉलेजों के बीबीए टूरिज्म, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी, बीबीए आईबी कोर्स में एडमिशन लिया जा सकेगा।

25 जून को एग्जाम

-कैंडिडेट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में आवेदन पर सकेंगे।

-आवेदन शुल्क 800 रुपए है। एंट्रेंस एग्जाम 25 जून को होगा।

-इस साल लुआक्मैट एग्जाम लखनऊ के अलावा तीन अन्य केंद्र गोरखपुर, फैजाबाद और लखीमपुर में आयोजित होगा।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज (केकेवी)

-केकेवी में एडमिशन फॉर्म 2 मई से मिलना शुरू हो जाएंगे।

-इस बार कॉलेज ने फॉर्म के शुल्क में 100 रुपए की बढ़ोतरी की है।

-ऐसे में इस बार फॉर्म आवेदन शुल्क 700 रुपए है।

-फॉर्म सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच कॉलेज काउंटर से लिए जा सकते है।

लास्ट डेट 5 जून

-आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है।

-यहां बीए, बीएससी, बीकॉम समेत एमए और एसएससी के कोर्स चलाए जाते है।

-बीए में हिंदी इंग्लिश पॉलिटेक्निक साइंस, अरब कल्चर, सोशियोलॉजी,एजुकेशन, एआईएच, एमआईएच और इकॉनमिक्स विषय चलाए जाते है।

-बीएससी में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, जूलॉजी, बॉटनी के साथ जियोलॉजी विषय का विकल्प शामिल है।

अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज

-अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज में यूजी के सभी कोर्सों में आवेदन शुरु हो गए है।

-कैंडिडेट्स कॉलेज काउंटर से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच एडमिशन फॉर्म ले सकते हैं।

-पिछले साल बीकॉम का फॉर्म 500 रुपए और बीए और बीएससी का फॉर्म 200 रुपए था।

-कॉलेज के प्रिंसीपल असलम सिद्दीकी ने बताया कि इस साल फॉर्म के शुल्क के निर्धारण पर निर्णय रविवार को होगा।

-फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि 20 जून है और 25 जून तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे।

Tags:    

Similar News