NCERT में असिस्टेंट प्रोफेसर के 240 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने प्रोफेसर, असोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 240 पदों पर आवेदन पत्र मंगाए है। कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Update: 2016-11-30 11:50 GMT

नई दिल्ली : नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने प्रोफेसर, असोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 240 पदों पर आवेदन पत्र मंगाए है। कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कुल पद : 240

प्रोफेसर : 36 पद

असोशिएट प्रोफेसर : 71 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर : 133 पद

ये भी पढ़ें... NCERT का सुझाव: अपनी मातृभाषा में 8वीं तक बच्चों को पढ़ाया जाए

एलिजिबिलटी :

प्रोफेसर :

-न्यूनतम 10 सालों तक पढ़ाने का अनुभव।

-दस पब्लिकेशन रिसर्च/पॉलिसी पेपर/किताबें पब्लिश हुई हों।

-डॉक्टरेट की डिग्री हो।

सैलरी : 37,400 रुपए से 67,000 रुपए प्रतिमाह, ग्रेड पे 10,000 रुपए।

ये भी पढ़ें... JNNSM में वैकेंसी, 12वीं पास के लिए मौका, लास्ट डेट 15 दिसंबर

असोशिएट प्रोफेसर :

-मास्टर्स में 55 फीसदी अंको के साथ डॉक्टरेट हो।

-आठ साल पढ़ाने का अनुभव हो।

सैलरी : 7,400 रुपए से 67,000 रुपए तक (प्रतिमाह), ग्रेड पे 9,000 रुपए।

ये भी पढ़ें... MU में बिना एंट्रेंस एग्जाम के छात्र कर सकेंगे लॉ में PHD, जल्द करें आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर :

-मास्टर्स में 55 प्रतिशत अंक हासिल किए हो।

-इसके अलावा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

सैलरी : 15,600 रुपए प्रतिमाह से 39,100 रुपए।, ग्रेड पे 6,000 रुपए।

ये भी पढ़ें... BOI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर 1039 पदों के लिए नोटिफिकेशन, 29 दिसंबर तक करें आवेदन

अहम तारीख : 25 दिसंबर 2016

ऑनलाइन एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 10 जनवरी 2017

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट www.ncert.nic.in पर जाएं।

Tags:    

Similar News