UPSC NDA 2017: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक करें अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ‘नेशनल डिफेंस अकेडमी एंड नेशनल नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन, 2017’ के लिए अविवाहित युवकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा से तीनों सेनाओं के लिए कुल 390 कैंडिडेट्स चुने जाएंगे, जिन्हें नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में ट्रेनिंग देकर लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा।;
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ‘नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) एग्जामिनेशन, 2017’ के लिए अविवाहित युवकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा से तीनों सेनाओं के लिए कुल 390 कैंडिडेट्स चुने जाएंगे, जिन्हें नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में ट्रेनिंग देकर लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा।
यूपीएससी 10 सितंबर 2017 को परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेना में अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
एकेडमी के अनुसार रिक्तियों और योग्यता का विवरण
-नेशनल डिफेंस एकेडमी : 335 पद
रिक्तियों और योग्यता का विवरण (सेना के अनुसार)
-थल सेना : 208 पद
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं की परीक्षा पास की हो।
-नौसेना : 55 पद
-वायु सेना : 72 पद
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से 12वीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
-नेवल एकेडमी : 55 पद
योग्यता : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
अधिकतम आयु (दोनों एकेडमी के लिए) : कैंडिडेट्स का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए।
सेलेक्शन प्रॉसेस :
-योग्य कैंडिडेट्स का चयन यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा।
-लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारो को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
लिखित परीक्षा का फॉर्मेट
-यह परीक्षा 900 अंकों की होगी।
-इसमें शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-इस परीक्षा में दो पेपर होंगे।
-पहला पेपर मैथमेटिक्स विषय का होगा। इसमें अलजेब्रा, मैट्रिक्स एंड डीटरमिनेंट्स, ट्रिग्नोमेट्री, एनालिटिकल ज्योमेट्री ऑफ टू एंड थ्री डाइमेंशन, डिफरेंशियल कैलकुलस, इंटग्रल कैलकुलस एंड डिफरेंशियल एक्वेशन, वेक्टर अलजेब्रा, स्टेटिस्टिक्स और प्रोबेबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे।
-यह पेपर कुल 300 अंकों का होगा।
-प्रश्नों का जवाब देने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा।
-दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट नाम से होगा। इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, हिस्ट्री, फ्रीडम मूवमेंट,ज्योग्राफी, करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
-यह पेपर 600 अंकों का होगा।
-इसके लिए भी कैंडिडेट्स को ढाई घंटे का समय मिलेगा।
-परीक्षा में प्रश्नों का गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
-हर गलत जवाब के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे।
इन जगहों पर होगी परीक्षा
इलाहाबाद, बरेली, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, पटना और रांची सहित 34 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट का फॉर्मेट
-यह टेस्ट 900 अंक का होगा।
-इसमें दो चरण (स्टेज-1 और स्टेज-2) होंगे।
-स्टेज-1 में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को ही स्टेज-2 में भाग लेने का मौका मिलेगा।
-स्टेज-1 में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (ओआईआर) टेस्ट और पिक्चर पर्सेप्शन एंड डिस्क्रिरप्शन टेस्ट (पीपी एंड डीटी) होगा।
-इन टेस्ट में परफॉरमेंस के आधार पर कैंडिडेट्स को अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-स्टेज-2 में इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट और कॉन्फ्रेंस होगा।
आवेदन शुल्क
-100 रुपये। इस शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है।
-एससी/ एसटी कैंडिडेट्स को कोई शुल्क देय नहीं होगा।
अहम तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 जून 2017 (शाम 6 बजे तक)
-अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
-फोन : 011-23385271/ 23381125/23098543
आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
-इसके लिए सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर लॉगिन करें।
-फिर वेबसाइट के होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' शीर्षक के 'व्यू ऑल' लिंक पर क्लिक करें।
-खुलने वाले अगले वेबपेज पर 'व्हाट्स न्यू' शीर्षक के नीचे दिए गए 'एग्जाम नोटिफिकेशन : नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन 2017' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अगले वेबपेज पर नियुक्ति के विज्ञापन को देखने के लिए 'पीडीएफ' लिंक पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन लिंक के साथ दिए गए 'क्लिक हियर' लिंक पर जाएं।
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दो भागों में भरा जाता है। 'पार्ट-1' और 'पार्ट-2'।
-अगले वेबपेज पर 'पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन' के लिए 'क्लिक हियर फॉर पार्ट-1' पर क्लिक करें। अगले वेबपेज पर ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ने के बाद 'हां' बटन पर क्लिक करें।
-अब खुलने वाले फॉर्म में अभ्यर्थी मांगी गई जानकारियां दर्ज कर 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें।
-फिर रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा।
-अब 'पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन' के 'क्लिक हियर फॉर पार्ट-2' लिंक पर जाएं।
-फिर यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज कर 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।
-'पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन' के दौरान उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म में भुगतान का विवरण, परीक्षा केंद्र का चयन, फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करने के साथ 'घोषणा' सहमति करना होगा।
-ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिए गए लिंक से अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
-फोटोग्राफ और सिग्नेचर फाइल जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए। दोनों ही फाइलें 40 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। -फोटो फाइल का आकार 3 केबी और सिग्नेचर फाइल का आकार 1 केबी से कम नहीं होना चाहिए।
-अंत में फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों के सही होने पर 'मैं सहमत हूं ' बटन पर क्लिक कर दें।
-इसके बाद फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।