NEET PG 2023: MBBS छात्रों को बड़ी राहत, 11 अगस्त तक बढ़ाई गई इंटर्नशिप की तारीख

NEET PG Internship Date Extended: NBE की तरफ से उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पूरा करने के लिए कट-ऑफ डेट 11 अगस्त कर दी गई है। पहले यह 30 जून तक निर्धारित थी।;

Written By :  aman
Update:2023-02-07 22:04 IST

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

NEET PG Internship Date Extended: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी NBE ने NEET PG 2023 के लिए इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट बढ़ाकर 30 जून से 11 अगस्त कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने के लिए कट-ऑफ तारीख बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले, 13 जनवरी को कट ऑफ डेट 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की गई थी।

मंत्रालय ने एमबीबीएस कैंडिडेट के लिए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने के लिए कट-ऑफ की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है। बीडीएस छात्रों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

13,000 से अधिक स्टूडेंट को मिलेगा फायदा

मंत्रालय ने कहा, ऐसे MBBS छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो 'डिले इंटर्नशिप' के कारण NEET PG 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे। ऐसे छात्रों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 11 अगस्त 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंत्रालय के इस निर्णय से 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13,000 से अधिक स्टूडेंट को फायदा मिलेगा।

BDS छात्रों को मिली राहत

मंत्रालय ने इंटर्नशिप के कारण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 3,000 से अधिक ऐसे बीडीएस छात्रों को भी राहत दी है, जो NEET MDS 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे। पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 30 जून 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

NBEMS ने जारी किया नोटिस 

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने मंगलवार (7 फ़रवरी) को एक नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया है कि, 13 जनवरी के NBEMS नोटिस की निरंतरता में और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, नीट-पीजी 2023 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख को आगे बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जो उम्मीदवार 1 जुलाई से 11 अगस्त तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं तथा NEET PG 2023 के लिए अन्य सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, वे 9 फरवरी (दोपहर 3 बजे से) से 12 फरवरी (रात 11:55 बजे तक) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, कई छात्र यूनियन ने NEET PG 2023 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से पात्रता तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। NEET PG प्रवेश परीक्षा 5 मार्च 2023 को होगी। 

Tags:    

Similar News