NEET PG Result 2024: NEET PG परीक्षा परिणाम हुए जारी, जानें कैसे मिले अंक
NEET PG RESULT: NEET PG परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है . 11 अगस्त, 2024 को परीक्षा संचालित की गई थी। परीक्षा देश भर के 170 शहरों में 416 स्थानों पर दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई थी । इस एग्जाम में देश भर से लगभग 2,28,540 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे।;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-24 11:05 IST
NEET PG result 2024:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आज 23 अगस्त, 2024 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) का परिणाम जारी कर दिया गया है । परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट- natboard.edu.in से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं i
अंकों के आकलन के लिए AIIMS की सामान्यीकृत प्रक्रिया अपनायी गयी
NEET PG परीक्षा के अंको के आकलन के लिए एम्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सामान्यीकरण प्रक्रिया को अपनाया गया है I अंकों को सामान्यीकृत करके फिर प्रतिशत अंकों में परिवर्तित किया गया है I अंकों की गणना के लिए किसी भी प्रकार के संशय से बचने के लिए सात दशमलव स्थानों तक की गई।प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत के लिए एक अंक कटा
परीक्षा पैटर्न का माध्यम अंग्रेजी समयावधि 3 घंटे और 30 मिनट थी।NEET PG परीक्षा कुल 800 अंकों की थी। परीक्षार्थी के प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिले हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा गया।NEET PG Result 2024: ऐसे करें चेक रिजल्ट
कैंडिडेट सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in. पर जाएं। इसके बाद NEET PG टैब पर जाएं। अब 'NEET PG परिणाम 2024 ऑप्शन ' पर क्लिक करेंI NEET PG रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा यहां से अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच कर सकते हैंIपरीक्षा कार्यक्रम
NEET PG परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को संचालित की गई थी। परीक्षा देश भर के 170 शहरों में 416 स्थानों पर दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई थी । इस एग्जाम में देश भर से लगभग 2,28,540 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे। NEET PG परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गयी थी ।