NEET PG 2024: 11अगस्त NEET PG परीक्षा रद्द करने की मांग, जानें किन 4 कारणों से की गयी याचिका दायर
NEET PG 2024:भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार 9 अगस्त को सुनवाई किए नीट पीजी के लिए कड़े निर्देश दिए। इस याचिका में NBEMS को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला पर चर्चा न करने और परीक्षा से संबंधित कुछ वजह शामिल हैं;
NEET PG 2024 UPDATE: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा जहां 11 अगस्त को NEET PG 2024 परीक्षा और आज 8 अगस्त को जारी होने प्रवेश पत्र को लेकर बोर्ड और परीक्षार्थी उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं इस बीच एक चौका देने वाली सूचना भी सामने आयी हैI प्रकरण के अनुसार बीते 7 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय में परीक्षा संबंधी कुछ तथ्यों के चलते एग्जाम स्थगित किए जाने की मांग की लेकर याचिका याचिका दायर की गयी हैI उच्चतम न्यायालय में कल यानी शुक्रवार, 9 अगस्त का दिन सुनवाई (हियरिंग ) के लिए सूचीबद्ध किया गया है। हियरिंग के बाद ही 11 अगस्त को होने वाली NEET PG परीक्षा कोलेकर कोई स्थिति साफ हो सकेगीI
NEET PG 2024: 9 अगस्त को होनी है सुनवाई
सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता अनस तनवीर के माध्यम से बुधवार 7 अगस्त को दायर की गयी इस याचिका पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कल ,शुक्रवार, 9 अगस्त को सुनवाई किए जाने के निर्देश दिए। अधिवक्ता के द्वारा दायर याचिका के माध्यम से याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा केंद्रों के आवंटन और दो बैचों के अंकों के नॉर्मलाइजेशन के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कुछ छात्रों ने नीट-पीजी को स्थगित करने की मांग की हैINEET PG 2024: इन चार कारणों से की गयी परीक्षा रद्द करने की मांग
1-NBEMS ने कैंडिडेट्स को 31 जुलाई को परीक्षा शहर का आवंटन किया गया है और इस शहर में आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी 8 अगस्त को दी गई है, याचिका के अनुसार इतने कम समय में परीक्षा के लिए योजना बनाना और यात्रा करके परीक्षा के लिए जाना कठिन है।2-दूसरी याचिका के अनुसार कई उम्मीदवारों को उनके निवास स्थान से काफी दूर परीक्षा केंद्र प्रोवाइड किया गया है, इतने कम समय में ट्रेन के टिकट मिलना और दो दिन में एग्जाम सेण्टर पहुंचना असंभव है।
3-साथ ही याचिका में हवाई यात्रा के ‘डायनेमिक फेयर’ के खर्च को लेकर भी विरोध जताते हुए कहा है कई अभ्यर्थी के लिए इतना भारी किराया वहन करना मुश्किल भरी बात है
4--याचिकाकर्ताओं ने न सिर्फ NEET PG 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है बल्कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से NBEMS को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला जारी करने की भी सिफारिश की है। जारी याचिका के अनुसार एक से अधिक पाली में परीक्षा के आयोजित किए जाने पर परीक्षा एजेंसियों द्वारा अभ्यर्थियों के अटेम्प्ट के मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला अपनाया जाता है। बोर्ड की तरफ से इस विषय पर कोई सतर्क कदम नहीं उठाया गयाI न तो परीक्षा की 16 अप्रैल को जारी अधिसूचना में और न ही फिर से परीक्षा आयोजन की तिथि के लिए जारी किसी भी नोटिस में नॉर्मलाइजेशन की चर्चा की गयी हैI ये स्थिति NEET PG परीक्षा के लिए गहरा प्रश्न खड़ा करती हैI
NEET PG 2024: 11अगस्त की नीट पीजी परीक्षा के लिए बढ़ी छात्रों की चिंता
फ़िलहाल दोबारा परीक्षा से ठीक दो किन पहले याचिका दायर होने पर परीक्षार्थियों के मन में फिर से सवाल उठ रहा है कि क्या वे इस बार आगामी 11 अगस्त को परीक्षा दे सकेंगे या फिर से परीक्षा को स्थगित कर दिया जाएगा I इस प्रकरण की बात करें तो जब तक सुनवाई नहीं हो जाती तब तक छात्रों को निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा INEET PG 2024: असमंजस में हैं स्टूडेंट्स
पहले नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून को एक ही पाली में किया जाना था। हालांकि, परीक्षा से ठीक पूर्व सामने आई अनियमितता और पेपर लीक के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बाद में NBEMS ने परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को 2 पालियों में किए जाने की घोषणा की गयी हैI फिलहाल जब तक स्टूडेंट्स 9 अगस्त की सुनवाई को लेकर इंतजार कर रहे हैं ,उनके मन में असमंजस की स्थिति है