NEET Round 2 Seat Allotment Result 2022: आज जारी हो सकता है नीट 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट

NEET Round 2 Seat Allotment Result 2022: परिणाम संशोधित कार्यक्रम के अनुसार घोषित किये जाएंगे। उम्मीदवार अपना परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए देख सकेंगे।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-11-14 14:53 IST

NEET Round 2 Seat Allotment Result 2022 expected result today (Social Media)

NEET Round 2 Seat Allotment Result 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज यानी 14 नवंबर को नीट 2022 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी। परिणाम संशोधित कार्यक्रम के अनुसार घोषित किये जाएंगे। उम्मीदवार अपना परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए देख सकेंगे।

आपको बता दें कि 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 11 नवंबर को घोषित करने की संभावना थी, लेकिन उसी दिन एमसीसी ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि इसे स्थगित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एमसीसी काउंसलिंग दूसरे चरण के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 या 15 नवंबर को पब्लिश किया जाएगा।

NEET Round 2 Seat Allotment Result 2022 ऐसे करें चेक

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध NEET UG 2022 Counselling Round 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा और उसे जमा करना होगा।
  • फिर अगले चरण में उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण भरना होगा और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • उपर्युक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब इसी की एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करे और अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने के बाद संबधित कॉलेज में रिपोर्ट उसी दिन करना जरूरी है। कोर्ट के आदेश के बाद और उम्मीदवारों द्वारा एमसीसी को दिए गए रिपोर्ट को देखते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया को फिर से निर्धारित किया गया था। MCC NEET UG काउंसलिंग 15% अखिल भारतीय कोटे की MBBS और BDS सीटों, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों, अन्य के लिए आयोजित की जाती है।

Tags:    

Similar News