Neet UG Counselling 2024: कल, 23 दिसंबर से नीट यूजी का होगा स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3, जानें क्यों आयोजित होती है ये प्रक्रिया

Neet UG Counselling 2024: नीट यूजी स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 के लिए कल 23 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू होगी

Update:2024-12-22 17:13 IST

Neet UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नीट यूजी,NEET UG 2024 स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट इस कॉउंसलिंग हेतु सक्षम और पंजीकृत हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट (mcc.nic.in) से चॉइस फिलिंग की प्रकिया पूरी कर सकते है। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 23 दिसंबर यानि कल 11 बजे से शुरू हो रही है जो कि 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक पूरे 24 घंटे तक संचालित रहेगी.

चॉइस लॉकिंग के लिए जरूरी प्रक्रिया 

जो कैंडिडेट्स स्ट्रे वेकेंसी राउंड की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे उन्हें नीट यूजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी। MCC के तय नियमों के अनुसार कैंडिडेट को सीट आवंटन अभ्यर्थी की रैंक, चॉइस , आरक्षण नियम और सीटों की कितनी अवेलेबिलिटी है इसके आधार पर तय होगी .

सीट आवंटन से लेकर रिपोर्टिंग तक की समय सीमा

निर्देशित प्रक्रिया अनुसार 24 दिसंबर से नीट यूजी विशेष स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 सीट आवंटन की प्रक्रिया आयोजित होगी। इसके बाद सीट आवंटन संबंधी रिजल्ट भी समान दिन यानि 24 दिसंबर को जारी होंगे । आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 25 दिसंबर से शुरू होगी और ये 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक ही संचालित होगी ।

ये डॉक्यूमेंट संलग्न करने हैं अनिवार्य 

नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

NEET UG 2024 एडमिट कार्ड

नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड

कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्मतिथि के लिए)

कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट

पहचान पत्र (ID प्रूफ)

पासपोर्ट साइज की 8 तस्वीरें

प्रोविजनल आवंटन पत्र

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो

जाने क्या है स्ट्रे वेकेंसी राउंड 

नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा संचालित किया जाने वाला काउंसलिंग की एक अतिरिक्त प्रक्रिया है. इस राउंड में एमबीबीएस, बीडीएस, और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्स में ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा सीटों पर एडमिशन होता है.

नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड से संबंधित अन्य बिंदु 

जिन कैंडिडेट्स के पास अखिल भारतीय कोटा या राज्य कोटा में कोई सीट नहीं मिली है , वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 3 में आवंटित सीट पर जॉइन नहीं किया, वे इस राउंड में भाग लेने के लिए योग्य नहीं हैं. हालांकि, राउंड 3 में 'रिपोर्ट नहीं किए गए' उम्मीदवार राज्य यूजी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

जो कैंडिडेट प्रथम चरण में राज्य कोटा सीटों में शामिल हुए हैं, वे इस राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं.

इस राउंड में आवंटित सीटों पर जॉइन न करने वाले कैंडिडेट की सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाती है.इस स्थिति में ऐसे अभयर्थियों को अगले वर्ष नीट परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाता है. 

Tags:    

Similar News