NLSIU के इन डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश के लिए करें आवेदन

Update:2018-09-07 09:27 IST

लखनऊ: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बैंगलोर अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के तहत निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगा है।

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), भारत में एक प्रमुख लॉ यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा भारत रैंकिंग 2018 में कानून श्रेणी में नंबर 1 स्थान पर है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2018

प्रवेश के लिए विस्तारित तिथि (500/-रुपये के देर से शुल्क के साथ): 15 अक्टूबर 2018

बंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और पुणे में वार्षिक/पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

बिजनेस लॉ प्रोग्राम के दो साल के मास्टर (MBL)

एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम:

मानवाधिकार कानून (PGDHRL)

मेडिकल लॉ एंड एथिक्स (PGDMLE)

पर्यावरण कानून (PGDIL)

बौद्धिक संपदा अधिकार कानून (PGDIPRL)

बाल अधिकार कानून (PGDCRL)

उपभोक्ता कानून और अभ्यास (PGDCLP)

साइबर लॉ एंड साइबर फोरेंसिक (PGDCLCF)

पात्रता मापदंड: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक होना चाहिए

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार या तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या https://ded.nls.ac.in से डाउनलोड करके रजिस्ट्रार, एनएलएसआईयू, देय के पक्ष में तैयार 1500/- रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ समन्वयक, दूरस्थ शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय कानून स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, नगरभावी, बैंगलोर -560242 को लिखकर आवेदन पत्र भेज भी सकते हैं।

Tags:    

Similar News