PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए 10 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, 500 शीर्ष कम्पनियों में मिलेगा मौका

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए कैंडिडेट्स कैंडिडेट्स अब 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं

Update:2024-11-09 14:22 IST

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम द्वारा आवेदन करने की कल यानि 10 नवंबर, 2024 को आखिरी तारीख़ तय की गई है। जो भी कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने हेतु योग्य कैंडिडेट्स हैं वे अधिकृत वेबसाइट pminternship.mca.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

500 शीर्ष कम्पनियों में इंटर्नशिप 

केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम के माध्यम से युवाओं को नौकरी देने के प्रयास में सार्थक कदम उठाये गए हैं जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सक्षम हैं वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के अंतर्गत देश की शीर्ष 500 कंपनियों में अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया गया है . इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पांच वर्ष तक करीब 1 करोड़ युवाओं को ये इंटर्नशिप स्कीम के लिए अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी को 5000 रूपए का सहयोग दिया जाएगा.

10 नवंबर तक करें आवेदन 

ये आवेदन प्रक्रिया आगामी 10 नवंबर तक संचालित होगी इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा. जो भी अभ्यर्थी इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कुछ योग्यता सुनिश्चित की गई कैंडिडेट्स आवेदन के पहले इस योग्यता मानक को जरूर देखें.

1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे अवसर 

इस योजना का उद्देश्य 5 वर्ष तक की अवधि तक 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इस इंटर्नशिप के माध्यम से गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में भी इंटर्नशिप के  अवसर मिल सकते हैं. 

Tags:    

Similar News