National teaching Award Winner 2024: राष्ट्रीय शिक्षण अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों से मिले पीएम मोदी, कहा टीचर्स बच्चों को सिखाएं लोकगीत

पीएम मोदी कल 5 सितम्बर को सम्मानित किये गए अभ्यर्थिओ से भेंट की और इस सम्मान के लिए बधाई दी और कहा, शिक्षक देश का आधार हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-06 17:24 IST

PM MODI MEETNATIONAL TEACHER AWARDS UPDATE: आज 6 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से भेंट की और उनसे शिक्षा जगत से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा में प्रगति, समस्याओं आदि पर वार्ता की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित इन शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार करने के लिए विशेष मेथड को अपनाने की बात कही इस दौरान पीएम मोदी के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

शिक्षा एक मिशन है

प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ एक पेशा नहीं है बल्कि यह एक मिशन है जो समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देती है । शिक्षक समाज का अहम हिस्सा हैं और उनके प्रयासों से देश की शिक्षा व्यवस्था आगे बढ़ रही है I पीएम मोदी ने शिक्षकों को अपने काम में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया I प्रधानमंत्री ने इस विषय पर कहा, "पुरस्कार विजेता सभी शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य किया है। 

विद्यार्थियों को सिखाएं लोकगीत

5 सितम्बर को पुरुस्कृत विजेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ अपने शिक्षण अनुभव और नई तकनीकें साझा कीं। पीएम मोदी ने परामर्श देते हुए कहा छात्रों को विभिन्न भाषाओं के लोकगीत सिखाएं ताकि वे भाषाओं से परिचित हो.सके I इसके साथ ही उन्होंने कहा इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में वे शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्होंने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ने हेतु दृढ संकल्प के साथ काम किया I

शिक्षक दिवस पर प्रदान किये गए प्रमाणपत्र

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 82 शिक्षकों को योग्यता प्रमाण पत्र, प्रदान किये इसके साथ ही 50,000 नकद और रजत पदक दिए गए । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चुने गए 50 शिक्षक 28 राज्यों, 3 केंद्र शासित प्रदेशों और 6 संगठनों .से हैं। इनमें 34 पुरुष, 16 महिलाएं, 2 दिव्यांग और 1 सीडब्ल्यूएसएन के साथ काम करने वाला शिक्षक शामिल इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास मंत्रालय के 16-16 शिक्षकों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

Tags:    

Similar News