सुविधाओं के आभाव में भी प्रशांत ने किया अपने माता-पिता का नाम रौशन

मूल रूप से कांठ तहसील क्षेत्र में स्थित पब्लिक इंटर कालेज में पढ़ने वाले प्रशांत कुमार ने जिले में तो सर्वोच्च स्थान बनाया ही है साथ ही प्रदेश भर में रेंकिंग में दसवां स्थान भी प्राप्त किया हैं। ;

Update:2019-04-27 17:41 IST

मुरादाबाद: कहते हैं कि सफलता, सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। और इसी कथन को सच साबित किया है। एक सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करने वाले व्यक्ति के होनहार बेटे ने। इस साल की बारहवीं के रिजल्ट की रैंकिंग में अपना स्थान बना कर मुरादाबाद और अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं।

हम आपको बता दें कि आज बारहवीं क्लास का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें मुरादाबाद के एक होनहार छात्र प्रशांत कुमार ने जिले का नाम रोशन किया हैं।

ये भी दखें: असम: NH-31 पर ट्रक की चपेट में आईं 5 बसें, 5 की मौत

मूल रूप से कांठ तहसील क्षेत्र में स्थित पब्लिक इंटर कालेज में पढ़ने वाले प्रशांत कुमार ने जिले में तो सर्वोच्च स्थान बनाया ही है साथ ही प्रदेश भर में रेंकिंग में दसवां स्थान भी प्राप्त किया हैं।

प्रशांत कुमार ने 500/464 अंक प्राप्त किये हैं।

जिले में अपना पहला स्थान बनाने वाले प्रशांत ने इच्छा जताई हैं कि उसे आगे चल कर बैंक की तैयारी करके बैंक में नौकरी करनी हैं। पढ़ाई के धनी प्रशांत ने बड़े ही बेबाक अंदाज से बताया कि उसके पिताजी एक बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं और उसे आगे चलकर बैंक में ही नौकरी करनी हैं।

ये भी देखें :महाराष्ट्र: गढ़चिरौली जिले के भमरगढ़ में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर

उनके इस प्रदर्शन से पूरे स्कूल में हर्ष का माहौल हैं। टीचर हो या उसके साथ पढ़ने वाले छात्र सभी ने उसे बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।

Tags:    

Similar News