पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले pseb.ac.in. पर जाएं। 12th Result के लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट पेज खुलने पर रोल नंबर डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
लखनऊ: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने पहले मेरिट लिस्ट जारी की है। नतीजे कल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। फिलहाल अभी पंजाब बोर्ड की वेबसाइट अभी चल नहीं रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में 65.97%फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा में पहले स्थान पर सर्वजोत सिंह बसंल, अमन और मुस्कान सोनी तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। तीनों के 98.89 फीसदी अंक हैं। 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले pseb.ac.in. पर जाएं। 12th Result के लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट पेज खुलने पर रोल नंबर डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
बता दें कि पंजाब बोर्ड के 10वीं परीक्षा और 12वीं की परीक्षा मार्च माह में हुआ था। पिछले अकादमिक वर्ष में पीएसईबी 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 21 मार्च 2018 तक और पीएसईबी 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 24 मार्च तक हुई थी। हर वर्ष करीब 5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 10वीं की परीक्षा देते हैं और करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 12वीं की परीक्षा देते हैं।