Rajasthan PTET Result 2017: परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
राजस्थान प्री टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट (PTET 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स परिणाम www.ptet2017.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार करीब 2.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच 14 मई को आयोजित की गई थी।;
नई दिल्ली : राजस्थान प्री टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट (PTET 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स परिणाम www.ptet2017.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार करीब 2.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच 14 मई को आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें... BIHAR 10th RESULT 2017: 15 जून तक आ सकता है परिणाम
ऐसे देखें रिजल्ट
-ऑफिशियल वेबसाइट www.ptet2017.com पर जाएं।
-'Result Integrated- 2017' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद सभी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।
-फिर रिजल्टआपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- प्रिंटआउट लेकर इपने पास रख लें।