JEE Advanced date 2021: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, यहां देखें नई व्यवस्था

जेईई एडवांस्ड परीक्षा की घोषणा करने के साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी इस बार हटा लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।

Update: 2021-01-07 13:57 GMT
JEE Advanced date 2021: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, यहां देखें नई व्यवस्था

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री निशंक ने वेबिनार के जरिए आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता ख़त्म

जेईई एडवांस्ड परीक्षा की घोषणा करने के साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी इस बार हटा लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।

छात्र और छात्राओं में परीक्षाओं की तिथियों को लेकर सवाल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा ने बताया कि प्रिय छात्र और छात्राओं जेईई मेंस की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के बाद लगातार आपकी सूचनाएं आती रहीं कि जेईई एजवांस्ड की परीक्षाएं कब होंगी, कहां होगी और उसमें पीछे के समय के अनुरुप इस समय में भी छूट का कुछ प्रावधान होगा या नहीं।"

पिछली बार कोविड के कारण विषम परिस्थिति

निशंक ने कहा कि "मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछली बार कोविड के कारण विषम परिस्थिति थी और अभी हम उससे पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं। ऐसी स्थिति में ये निर्णय लिया गया है कि जेईई के द्वारा आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों का जो मानदंड था उसे इस समय के लिए भी हमने हटा दिया है ताकि आपको ये सुविधा मिल सके और प्रतिभाशाली विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें।"

तैयारी के लिए आपके पास अभी बहुत वक्त है- शिक्षा मंत्री

तारीखों का ऐलान करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, "ये परीक्षा जैसे कि आपको मालूम है कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। 3 जुलाई 2021 को इसकी तारीख सुनिश्चित की गई है। आपके पास अभी बहुत वक्त है, आप अच्छे से इसकी तैयारी कर सकते हैं। इस समय ये परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा।"

ये भी देखें: आईआईटी के शोधकर्ताओं का बड़ा कारनामा, अब सड़क पर चलने से पैदा होगी बिजली

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया था। अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, 'मेरे प्यारे विद्यार्थियों, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान आज शाम 6 बजे करूंगा।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News