नए साल पर बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: रेलवे में आ रही है 14000 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

यह वैकेंसी कुल 4 पदों के लिए निकाली जा रही है इसमें जूनियर इंजीनियर (13034 पद), जूनियर इंजीनियर इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (49 पद), डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट (456 पद), कैमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट (494 पद) की पद हैं। नोटिस के मुताबिक इन पदों में आगे कमी या फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इन पदों के लिए 1 जनवरी 2019 को अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।;

Update:2018-12-27 16:02 IST
आ गई ऑपरेटरों की भर्तियां, अभी बचा है समय, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: नए साल पर रेलवे भर्ती बोर्ड नौजवान बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। RRB 29 दिसंबर को 14033 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी इन पदों को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन 29 दिसंबर यानी शनिवार को जारी होगी।

ये भी पढ़ें— कॉपीराइट मामले में फंसे पद्म विभूषण संगीतकार इलैया राजा, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

यह वैकेंसी कुल 4 पदों के लिए निकाली जा रही है इसमें जूनियर इंजीनियर (13034 पद), जूनियर इंजीनियर इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (49 पद), डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट (456 पद), कैमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट (494 पद) की पद हैं। नोटिस के मुताबिक इन पदों में आगे कमी या फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इन पदों के लिए 1 जनवरी 2019 को अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें— एक बंगले के लिए नेहरू व इंदिरा के वफादारों के उत्तराधिकारियों में छिड़ी कानूनी जंग

इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2019 है लेकिन फीस भुगतान की तारीख अलग-अलग है। अगर आप ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं तो 5 फरवरी तक फीस भुगतान कर सकते हैं वहीं एसबीआई बैंक चालान से 4 फरवरी 2019 तक और पोस्ट ऑफिस चालान से भी 4 फरवरी फीस भुगतान की अंतिम तारीख है। आवेदन का फाइनल सबमिशन 7 फरवरी 2019 है। हालांकि ऊपर दी गई नोटिफिकेशन अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं हुई है इसलिए फाइनल नोटिफिकेशन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें— निजी सचिव रिश्वत मामले में योगी का एक्शन: 3 सचिवालय कर्मी निलम्बित, FIR भी दर्ज

Tags:    

Similar News