नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 15 पदों पर भर्ती
परीक्षा केंद्र: अहमदाबाद, बैंग्लुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता/ग्रेटर कोलकाता, मुंबई/नवी मुंबई/ग्रेटर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर|;
लखनऊ: नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने असिस्टेंट मैनेजर के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में फुल टाइम स्नातक डिग्री हो। या 55 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम मास्टर डिग्री हो। इसके अलावा लिखित व मौखिक संवाद कौशल, विश्लेषणात्मक दक्षता और आर्थिक कार्यों की समझ हो। सीए/सीडब्ल्यूए/सीएस करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (01 मार्च 2019 को): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र: अहमदाबाद, बैंग्लुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता/ग्रेटर कोलकाता, मुंबई/नवी मुंबई/ग्रेटर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर|
आवेदन शुल्क: 600 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग से किया जा सकता है।
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: 21 अप्रैल 2019
इंटरव्यू : मई/जून 2019
वेबसाइट: www.nhb.org.in