कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी में 195 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल

आवेदन शुल्क: (केवल शिप डिजाइन असिस्टेंट और जूनियर सेफ्टी इंस्पेक्टर के लिए ) 100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

Update:2019-02-02 16:24 IST

लखनऊ: भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने 195 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 फरवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोट— ये नियुक्तियां तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी।

फैब्रिकेशन असिस्टेंट, कुल पद: 53

ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण

वेल्डर, पद: 47(अनारक्षित : 35)

शीट मेटल वर्कर, पद: 06 (अनारक्षित : 03)

आउटफिट असिस्टेंट, कुल पद : 89

ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण

फिटर, पद : 23 (अनारक्षित)

फिटर पाइप (प्लंबर), पद : 25 (अनारक्षित : 18)

डीजल मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 03)

मेकेनिकल मोटर व्हीकल, पद : 03 (अनारक्षित)

मशीनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित : 01)

शिपराइट वुड, पद : 02 (अनारक्षित)

इलेक्ट्रिशियन, पद : 19 (अनारक्षित : 18)

इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 03 (अनारक्षित : 02)

इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 02 (अनारक्षित)

ये भी पढ़ें— पंजाब लोक सेवा आयोग में सीनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी

शैक्षिक योग्यता (उपरोक्त ट्रेड के लिए): मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। आईटीआई सर्टिफिकेट हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) हो।

अनुभव (दोनों पद): किसी शिपयार्ड या हेवी इंजीनियरिंग कंपनी में तीन साल का कार्यानुभव हो।

एयरकंडीशनर टेक्नीशियन, पद: 04 (अनारक्षित : 03)

शैक्षिक योग्यता: दसवीं पास होने के साथ पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई हो। नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) भी प्राप्त हो। और तीन साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए।

स्कफफोल्डर, पद: 25 (अनारक्षित : 13)

शैक्षिक योग्यता: दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही मेटल शीट वर्कर/प्लंबर/फिटर ट्रेड में आईटीआई किया हो। या दसवीं पास होने के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में दो से तीन साल का कार्यानुभव हो।

फायरमैन, पद: 05 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास हो। फायर फाइटिंग में चार से छह माह की ट्रेनिंग प्राप्त की हो। या न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस एंड डेमेज कंट्रोल में सर्टिफिकेट हो।

अनुभव: संबंधित कार्यक्षेत्र में एक साल का कार्यानुभव हो।

ये भी पढ़ें— UPSSSC में 672 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

न्यूनतम शारीरिक मापदंड

कद: 165 सेमी। वजन: 50 किग्रो।

सीना: 81.5 सेमी। फुलाने पर 85 सेमी।

सेफ्टी असिस्टेंट, पद : 10 (अनारक्षित : 08)

शैक्षिक योग्यता: दसवीं कक्षा पास की हो। इंडस्ट्रियल सेफ्टी में एक वर्षीय अवधि का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

अनुभव: संबंधित कार्यक्षेत्र में एक साल का कार्यानुभव हो।

सेरांग, पद: 01 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता: आठवीं कक्षा पास की हो। सेरंाग या लस्कर-कम-सेरांग का सर्टिफिकेट हो।

अनुभव: संबंधित कार्यक्षेत्र में एक साल का कार्यानुभव हो।

शिप डिजाइन असिस्टेंट, कुल पद : 06

ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण

मेकेनिकल, पद: 02 (अनारक्षित : 01)

इलेक्ट्रिकल, पद: 01 (अनारक्षित)

इलेक्ट्रॉनिक्स, पद: 01 (अनारक्षित)

इंस्ट्रूमेंटेशन, पद: 02 (अनारक्षित)

ये भी पढ़ें—NPCIL में 22 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता: दसवीं पास हो। पद से संबंधित विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

अनुभव: किसी शिपयार्ड या हेवी इंजीनियरिंग कंपनी में दो साल का कार्यानुभव हो।

जूनियर सेफ्टी इंस्पेक्टर, पद: 03 (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो। पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में चार वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा (सभी पद): 13 फरवरी 2019 को 30 साल से अधिक न हो। अधिकतम आयु में एससी/ एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन शुल्क: (केवल शिप डिजाइन असिस्टेंट और जूनियर सेफ्टी इंस्पेक्टर के लिए ) 100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

वेबसाइट: www.cochinshipyard.com

ईमेल : career@cochinshipyard.com

Tags:    

Similar News