Reet 2025: REET 2025 के लिए 16 दिसंबर से आवेदन होंगे शुरू, जाने परीक्षा से जुडी जानकारी
Reet 2025: Reet 2025 परीक्षा के लिए 16 दिसंबर से पंजीकरण शुरू होंगे अभ्यर्थी जरूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं;
REET 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। REET 2024 जो अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड हैं वे 16 दिसंबर से अपने आवेदन पत्र जमा करने कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गयी है। REET 2025 की परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी। कैंडिडेटट्स ऑनलाइन आवेदन rajeduboard.rajasthan.gov.in से कर सकते हैं
परीक्षा शुल्क
REET 2024 के लिए अनिवार्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है । लेवल 1 एवं लेवल 2 के लिए में प्रत्येक के लिए 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। दोनों स्तरों के लिए जो एक साथ परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें 750 रुपये का संयुक्त आवेदन शुल्क देना है ।
कब होगी परीक्षा
REET 2024 की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। ये एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगी ।
कब जारी होंगे प्रवेश पत्र
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा REET की परीक्षा 27 फरवरी को होगी जबकि प्रवेश पत्र 19 फरवरी 2025 को प्रकाशित होंगे । कैंडिडेट्स Reet 2024 प्रवेश पत्र REET की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा नियम
राजस्थान बोर्ड ने इस बार REET 2024 परीक्षा नियमों में परिवर्तन किया गया है । नई नीति के अनुसार कोई अभ्यर्थी पांचों विकल्प में उत्तर नहीं देते हैं तो उनका नकारात्मक अंकन होगा. ये नेगेटिव मार्किंग तय निर्देश के अनुसार होगी । जो भी कैंडिडेट्स 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में यदि एक भी उत्तर का विकल्प नहीं भरते हैं तो उन्हें Reet परीक्षा हेतु अयोग्य माना जाएगा।
परीक्षा समय
REET परीक्षा पद्धति के आधार पर दो पेपर आयोजित होंगे। लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक की कक्षा के शिक्षण हेतु होगी जबकि लेवल 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षण हेतु होगी । दोनो एग्जाम की तिथियां अलग-अलग अधिसूचित की जाएंगी। ।