REET Result Declared 2021: यहां देखें लेवल 1 और लेवल 2 का रिजल्ट, इतने शिक्षकों को होगी भर्ती
REET Result Declared 2021: REET लेवल- 1: अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने परीक्षा में टॉप किया है।
REET Result Declared 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का लेवल 1 और लेवल 2 का रिजल्ट एक साथ आज घोषित कर दिया गया है। अभ्यरथी अपना रिजल्ट reetbser21.com पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि रीट (REET) परीक्षा 26 सितंबर को दो पारियों में हुई थी।
ऐसे देखे रिजल्ट
- रीट की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर, उम्मीदवारों को RTET परिणाम लिंक (RTET result links) मिलेगा।
- आपने जिस लेवल की परीक्षा दी है उस लेवल - 'परिणाम 2021 स्तर 1' या 'परिणाम 2021 स्तर 2' की लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा। लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज कर सबमिट करें।
- आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए अपने परिणाम को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड काॅपी भी रख लें।
इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
रीट लेवल-1 : अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने टॉप किया है। दोनों ने 148 अंक हासिल किया है।
दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किए।
रीट लेवल-2: श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक और राजसमन्द के निंबाराम को पहला स्थान मिला है।
दूसरा स्थान पर अजमेर के आमिर खिलजी, चित्तौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर के वर्षा लादूराम चौधरी, बीकानेर के सुमित कुमार ने 145 अंक प्राप्त किए।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।