मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सुझाव: आईटीआई में छात्रों को असफल नहीं किया जाना चाहिए

Update:2018-09-06 14:09 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को शिक्षक दिवस के मौके पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पंजीकृत किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में असफल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे विविध सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थी हतोत्साहित होंगे।

यह मेरा सुझाव है कि किसी को भी असफल नहीं किया जाना चाहिए: मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने ​कहा कि आईटीआई विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड मिलना चाहिए पर किसी को असफल नहीं किया जाना चाहिए। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा, ''हम मंगलवार को इसकी समीक्षा कर रहे थे। यह मेरा सुझाव है कि किसी को भी असफल नहीं किया जाना चाहिए। किसी को ए ग्रेड मिले, किसी को बी ग्रेड मिले, पर कोई असफल नहीं हो।

यह हतोत्साहित करना है:मंत्री

प्रधान ने कहा, ''यह हतोत्साहित करना है। विद्यार्थियों की सामाजिक पृष्ठभूमि देखिये। वह सही से बोल नहीं सकते पर वह सब जानते हैं। वह परीक्षाओं से संबंधित आपके (आईटीआई) के सीमित ज्ञान की योग्यताओं पर खरे उतरने में सक्षम नहीं हैं।

Tags:    

Similar News