लखनऊ: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन फर्स्ट स्टेज सीबीटी के रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय कर दी है। इसके नतीजे 5 नवंबर या उससे पहले जारी करेगा।
यह भी पढ़ें— रेलवे ग्रुप ‘डी’ Exam: करीब 3 लाख परीक्षार्थी रोजाना दे रहे हैं परीक्षा
आरआरबी ने 30 अक्टूबर को जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि 5 नवंबर और उससे पहले दूसरे स्टेज सीबीटी के लिए फाइनल किए गए उम्मीदवारों की सूची प्रत्येक आरआरबी में मेरिट के हिसाब से जारी कर दी जाएगी। यह रिजल्ट उनके नंबर्स के साथ जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें— Good news: रेलवे ग्रुप ‘सी’ ALP, टेक्नीशियन का रिजल्ट दिवाली से पहले, ऐसे कर सकेंगे चेक
रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक सीबीटी सेकंड स्टेज की परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा विभिन्न एग्जाम ट्रेड से जुड़ा सिलेबस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक अपने ट्रेड के हिसाब से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि आवेदक लगातार अपडेट पाने के लिए नियमित तौर पर आरआरबी की वेबसाइट को चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें— खुशखबरी: रेलवे में 2907 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन