नई दिल्ली: आॅल इंडिया इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने MBBS करने वाले के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। AIIMS- MBBS प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बता दें कि इस बार रजिस्ट्रेशन दो स्टेज में पूरा होगा। पहला बेसिक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदकों के पास रजिस्ट्रेशन में अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इसकी परीक्षा 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। आवेदन आप एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें— UPTET 2018: तो क्या अब 97 हजार की जगह मात्र 68,500 शिक्षकों की ही होगी भर्ती!
ये भी पढ़ें— JNU Entrance Exam: पूर्व में घोषित प्रवेश परीक्षा की तारीखें रद्द
पहले चरण का रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है जबकि दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन जनवरी 2019 का दूसरा सप्ताह है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी 2019 में खत्म होगी और आवेदक 15 मई 2019 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2018
बेसिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 21 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक)
शैक्षिक योग्यता- 12वीं में अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 60 फीसदी अंक (एससी/एसटी के लिए 50% अंक)