Tricky Questions: एसएससी, रेलवे और बैंक में पूछ जाने वाले इन आसान सवालों के जवाब जानते हैं आप?

अगर आप किसी सरकारी जॉब के लिए इंटरव्यू या एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं तो फिर ये खबर आपके काम आ सकती है. क्योंकि आज के दौर में कभी कभी कोई बेहद आसान या ट्रिकी सवाल पूछ लिया जाता है. शायद यहां से आपको कोई मदद मिल सके.

Written By :  Alok Srivastava
Update:2022-12-09 20:53 IST

Tricky Questions: भारत में ज़्यादातर नौजवानो के लिए सरकारी नौकरी किसी सपने से कम नहीं होती और यकीन मानिए हम सबने भी अपनी ज़िंदगी में ख़्बाव किसी न किसी दौर में सजाया ही होता है. सरकारी नौकरी के लिए तैयारी भी लोग अक्सर करते हैं लेकिन ये समझना ज़रुरी है की सरकारी नौकरी पाने के लिए जो सबसे अहम चीज़ है वो है आपका आईक्यू और करंट अफैयर्स की नॉलेज. तो आज हम कुछ सवाल आपके लिए लेकर आएं हैं, इनके जवाब देकर आप भी चेक कर सकते हैं की आप किसी इंटरव्यू या एक्ज़ाम के लिए कितने तैयार हैं.

सवाल: साइकिल को हिंदी में क्या कहते हैं ?

सवाल: इंसानों के शरीर में विटामिन ए कहा भंडारित होता है ?

सवाल: बर्फ का वज़न कम होने के बावजूद वो पानी में कैसे तैरती है ?

सवाल: कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?

सवाल: एम्बूलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं ?

सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहा जाता है ?

सवाल: बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन सा है ?

सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है ?

सवाल: शरीर के किस भाग में पसीना नहीं निकलता ?

सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं ?


सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए होने वाली परिक्षा में इसी तरह के सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल हमारे रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा तो होते हैं लेकिन फिर भी हम इनसे अंजान रहते हैं. इसी तरह के सवाल यूपीएससी (UPSC),एसएससी(SSC), रेलवे(RAILWAY), बैंक (BANK)और दूसरी सरकारी परिक्षाओं में पूछे जाते हैं.

आप में से कई लोग इन सवालों का जवाब देने में सक्षम रहे होंगे, इनका सही जवाब आप यहां भी देख सकते हैं.

सवाल: साइकिल को हिंदी में क्या कहते हैं ?

जवाब: द्विचक्र वाहिनी

सवाल: इंसानों के शरीर में विटामिन ए कहा भंडारित होता है ?

जवाब: लिवर

सवाल: बर्फ का वज़न कम होने के बावजूद वो पानी में कैसे तैरती है ?

जवाब: क्योंकी बर्फ की डेंसिटी कम होती है

सवाल: कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?

जवाब: सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)

सवाल: एम्बूलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं ?

जवाब: रोगी वाहन

सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहा जाता है ?

जवाब: धूम्रपान दंडिका

सवाल: बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन सा है ?

जवाब: स्वीडन

सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है ?

जवाब: गोरखपुर जंक्शन

सवाल: शरीर के किस भाग में पसीना नहीं निकलता ?

जवाब: होठ

सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं ?

जवाब: आरक्षी

Tags:    

Similar News