UP बोर्ड 10th में दसवां स्थान प्राप्त छात्रा के ये हैं सपने
अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में भिलाई खुर्द मजरे हसवा के रहने वाले जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और कंचन के छोटे पुत्र और बड़ी होनहार बेटी सुनिधि वसुंधरा ने बुआ के घर रहकर विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा दिया था। सुनिधि के पिता तिलोई क्षेत्र में अपना निजी विद्यालय चलाते हैं।;
रायबरेली: विबग्योर पब्लिक स्कूल चंदौली की छात्रा सुनिधि वसुंधरा ने हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है बोर्ड की टॉप 10 की सूची में उसे दसवां स्थान मिला है हाई स्कूल के घोषित हुए परीक्षा फल में उसे 600 में 566 अंक मिले 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ उसे टॉप टेन की लिस्ट में दसवां स्थान मिला।
अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में भिलाई खुर्द मजरे हसवा के रहने वाले जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और कंचन के छोटे पुत्र और बड़ी होनहार बेटी सुनिधि वसुंधरा ने बुआ के घर रहकर विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा दिया था। सुनिधि के पिता तिलोई क्षेत्र में अपना निजी विद्यालय चलाते हैं।
ये भी देखें : राजनीति पर भी चढ़ा ‘Avengers’ का क्रेज, अखिलेश बोले- BJP का ‘Endgame’ शुरू
सुनिधि ने आठवीं तक की पढ़ाई अपने पिता के स्कूल से ही पूरी की बेहतर पढ़ाई के लिए उसने रायबरेली के चंदौली गांव में स्थित विबग्योर स्कूल में प्रवेश लिया। उसके बाद सुनिधि ने यहां अपनी बुआ सरिता श्रीवास्तव के घर में रहकर पढ़ाई करती रहीं, अपनी सफलता पर सुनिधि ने अपने माता पिता और गुरुजनों को का आभार जताया।
ये भी देखें : अर्जुन अवार्ड के लिए इस महान गेंदबाज की सिफ़ारिश की गयी
सुनिधि का कहना है कि उसके पापा ही उसके लिए आदर्श हैं और बड़े होकर वह टीचर बनना चाहती हैं क्योंकि आर्मी में कैरियर बनाने का सपना उसने छोड़ दिया है क्योंकि वह कहती हैं कि भले ही मेरी लंबाई कम है लेकिन लक्ष्य बड़े हैं, सुनिधि का कहना है कि वह दिन में 4 घंटे ही पढ़ती थी लेकिन रात में तब तक पढ़ती थी जब तक उसे नींद न आ जाए।