UGC University Fake List: यूजीसी ने जारी किए फेक यूनिवर्सिटी की सूची, सबसे ज्यादा इस राज्य के है विश्वविद्यालय

UGC University Fake List: जिनके नाम कैंडी हिंदी विद्यापीठ, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) और भारतीय शिक्षा परिषद हैं।;

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2022-08-26 18:47 IST
ugc has released the list of fake universities this state has the highest number of universities

UGC University Fake List(Social Media)

  • whatsapp icon

UGC University Fake List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से देशभर में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की गई है. इनमें सबसे ज्यादा देश की राजधानी दिल्ली में फेक विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. यूजीसी की ओर से जारी सूची में 8 दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 4, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में एक-एक फेक विश्वविद्यालय हैं. जबकि पश्चिम बंगाल में दो, उड़ीसा में दो, पांडिचेरी में एक, आंध्र प्रदेश में एक विश्व यूनिवर्सिटी फर्जी तरह से चल रहे हैं.

देश के फेक विश्वविद्यालयविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आज यानी 26 अगस्त , 2022 को 24 संस्थानों को फर्जी घोषित कर दिया और दो संस्थानों को नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया। इन यूनिवर्सिटी की राज्यवार जानकारी यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in पर उपलब्ध है। वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा आठ फेक यूनिवर्सिटी हैं, जिनके नाम अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, वाणिज्यिक विश्वविद्यालय लिमिटेड दरियागंज, संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, व्यावसायिक विश्वविद्यालय, एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्वयं के लिए -रोजगार, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय) है। 


 



यूपी में हैं इतने फर्जी विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश में ऐसे सात फर्जी विश्वविद्यालय हैं, जिनके नाम कैंडी हिंदी विद्यापीठ, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) और भारतीय शिक्षा परिषद हैं। इनके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के विश्वविद्यालय भी इस सूची में शामिल हैं।

एक ऑफिशियल नोटिस में कहा गया कि छात्रों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे 21 गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

Tags:    

Similar News