UGC NET December 2024: जल्द आएगा UGC NET दिसंबर का आवेदन फॉर्म, अधिकृत वेबसाइट से लें अपडेट
UGC NET DECEMBER 2024: ugc net दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी हो सकता है;
UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आगामी दिसंबर 2024 सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए आवेदन फॉर्म और परीक्षा तिथियों का anouncement शीघ्र ही कर दिया जाएगा. एनटीए द्वारा अक्टूबर-नवंबर महीने में UGC NET दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही प्रकाशित किया जा सकता है।...
एक्टिव लिंक पर चेक कर सकते हैं कार्यक्रम
UGC NET का एग्जाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर तथा पीएचडी प्रवेश से संबंधित योग्यता निर्धारित करने के लिए कंडक्ट किया जाता है. Ugc नेट दिसंबर परीक्षा की तारीख़ जारी हो जाने के बाद NTA की अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं
83 विषयों में आयोजित होंगी परीक्षा
UGC NET दिसंबर 2024 आवेदन पत्र जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के लिए 83 विषयों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा सामन्यत्या एक माह की अवधि प्रदान की जाएगी. UGC NET 2024 दिसंबर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का आयोजन देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की कई पालियों में सम्पन्न किया जाना है ।
इतना देना होगा शुल्क
UGC NET दिसंबर 2024 आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1,150 रुपये का पंजीकरण शुल्क अनिवार्य तौर पर देना जरूरी है.सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल को 600 रुपये का भुगतान करना जरूरी है । जो भी अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी से संबंधित हैं उनके लिए 325 रुपए आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है
ये दस्तावेज संलग्न करना जरूरी
ये दस्तावेज संलग्न UGC NET आवेदन पत्र 2024 केवल ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। जो अभ्यर्थी नेट दिसंबर 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना जरूरी हैं.
दिसंबर सत्र में भी बेहतर जा सकता है आंकड़ा
NTA द्वारा निर्देशनुसार , इस वर्ष UGC NET जून परीक्षा के लिए 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे संख्या देखते हुए इस वर्ष स्टूडेंट्स की संख्या अधिक बढ़ सकती है . इस वर्ष ugc नेट का परीक्षा परिणाम काफ़ी देर में जारी हुआ है ugc नेट की आंसर की बहुत पहले जारी कर दी गयी थीं. लेकिन करीब उसके एक महीने बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है..