UGC NET EXAM 2025: कल 3 जनवरी से शुरू हो रही है UGC NET परीक्षा, जानें जरूरी निर्देश

UGC NET 2025: UGC NET की परीक्षा कल 3 जनवरी से शुरु हो रही है कैंडिडेट्स को जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से हो सकती है.

Update:2025-01-02 19:21 IST

UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA के द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा कल 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। UGC NET परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी हो चुकी है, जिन्हें फॉलो करना प्रत्येक कैंडिडेट के लिए जरूरी है। कैंडिडेट्स क़े लिए अधिकृत वेबसाइट पर प्रवेश पत्र कार्ड और परीक्षा कार्यक्रम उपलब्ध हो चुके हैं।

CBT मोड में होगी परीक्षा 

Ugc net परीक्षा कुल 85 विषयों क़े लिए आयोजित होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी को दो पाली में संचालित होंगे। प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक होगी। वहीं द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कंडक्ट होगी ।

प्रवेश पत्र हुए जारी 

एनटी द्वारा कल यानि 3 जनवरी को UGC NET परीक्षा क़े प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अन्य तारीखों के लिए एडमिट कार्ड सीरीज वाइज रिलीज किए जाएंगे. एड्मिट कार्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।

एडमिट कार्ड में दर्ज है ये डिटेल 

प्रवेश पत्र में कैंडिडेट्स का नाम, पर्सनल डिटेल्स, परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का नाम-पता और दिशा निर्देश शामिल होंगे. परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड क़े बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा । अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UGC NET परीक्षा क़े लिए अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

क्या है UGC NET एग्जाम 

UGC NET एक तरह की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा, स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश की योग्यता साबित करने का माध्यम है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वे कॉलेजों और विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन सकते हैं. शीर्ष 6 प्रतिशत कटऑफ़ में आने वाले कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जेआरएफ़) प्रदान की जाती है. JRF में अभ्यर्थी को एकमुशत धनराशि दी जाती है.

Ugc Net  परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में कंडक्ट होती है.  इसमें दो प्रश्नपत्र होते हैं प्रथम 1 और द्वितीय प्रश्नपत्र. प्रथम प्रश्नपत्र में अभ्यर्थी से सामान्य सवाल पूछे जाते  हैं. इसमें रिसर्च और टीचिंग एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि द्वितीय में विषय-विशिष्ट सवाल होते हैं. 

Tags:    

Similar News