UGC NET EXAM: यूजीसी नेट 21 और 27 जनवरी की परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए रिलीज, जानें परीक्षा कार्यक्रम

UGC NET EXAM: UGC NET 21 और 27 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं;

Update:2025-01-19 09:50 IST

UGC NET EXAM 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET की 21 और 27 को होने वाली अंतिम दो परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं वे nta की आधिकारिक वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एजेंसी द्वारा अधिकृत सूचना में वर्णित है कि संशोधित कार्यक्रम दिनांक 14 जनवरी को सार्वजनिक सूचना के जरिये sehttps://ugcnet.nta.ac.in/ पर अधिसूचित किया गया था। 21 जनवरी 2025 और 27 जनवरी 2025 को निर्धारित यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के प्रवेश पत्र प्रकाशित हो गए हैं। अतः अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे वेबसाइट से अंडरटेकिंग के साथ अपना प्रवेश पत्र (आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) डाउनलोड करें।

जानें परीक्षा कार्यक्रम

NTA द्वारा जो नया परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया गया है उसके अनुसार, 21 जनवरी को सुबह की पाली यानि प्रथम पाली (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी I ये परीक्षा जिन विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी, उसमें भारतीय ज्ञान प्रणाली, मलयालम, उर्दू, श्रम कल्याण/व्यक्तिगत प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और सामाजिक कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा/साहित्य, लोक साहित्य, कोंकणी और पर्यावरण विज्ञान परीक्षा शामिल हैं

27 जनवरी को शाम की पाली 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी , जिन विषयों के लिए परीक्षा होगी उसमें संस्कृत, जनसंचार और पत्रकारिता, जापानी, प्रदर्शन कला - नृत्य/नाटक/रंगमंच, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, महिला अध्ययन, कानून और नेपाली ये मुख्य विषय शामिल होंगे।

स्थगित हुई थी 15 जनवरी की परीक्षा

परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन इनमे से 3 से लेकर 10 फरवरी तक की परीक्षा तो आयोजित हो चुकी थी लेकिन पोंगल के कारण परीक्षा स्थगित करने का आधिकारिक नोटिस 13 जनवरी को जारी किया गया था। इसके तहत वर्णित किया गया था, "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित करने का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है।"

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

कैंडिडेट्स दिए गए निर्देशों के द्वारा अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

हॉल टिकट देखें और डाउनलोड करें।


Tags:    

Similar News