UGC NET 2024 FINAL RESULT LIVE UPDATE: UGC NET रिजल्ट के साथ जारी हो सकती है इतनी CUT OFF, जानें विषयवार डिटेल

UGC NET 2024 FINAL RESULT LIVE UPDATE:UGC NET 2024 रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी जारी की जाएगी , ये कट ऑफ कई विषयों पर आधारित होती हैI स्टूडेंट्स परीक्षा संबंधी संभावित कट ऑफ यहां देख सकते हैं.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-18 14:32 IST

UGC NET 2024 FINAL RESULT LIVE LATEST UPDATE ♦ : NTA द्वारा जल्द ही UGC NET परीक्षा 2024 का रिजल्ट सितम्बर महीने की किसी भी तारीख को जारी किया जा सकता है I परीक्षा परिणाम के साथ कट ऑफ और फाइनल आंसर की भी घोषित की जाएगी I जो कैंडिडेट्स इस बार की परीक्षा में बैठे थे उन्हें इस विषय जानने का उत्साह होगा कि UGC NET JUNE EXAM की CUT OFF कितनी जाएगी ये CUT OFF अंतिम उत्तर कुंजी पिछली परीक्षा की गणना और स्टूडेंट्स की संख्या के अंतर पर निर्भर होती है, चलिए जानते हैं कितनी जा सकती है इस बार CUT OFF.

UGC NET 2024 संभावित कट ऑफ 

UGC NET जून परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम के साथ ही कट ऑफ जारी होगी I निर्देशानुसार विषयों और श्रेणियों के लिए UGC NET JUNE EXAM 2024 की CUT OFF 216 से 160 के बीच रहने की संभावना है। संभावित कट ऑफ को विषय वार समझ सकते हैं

UGC NET 2024वर्ग के अनुसार संभावित कट ऑफ

इन विषयों के लिए श्रेणी-वार इतनी कट-ऑफ जाने की उम्मीद है:

 अंग्रेजी

अंग्रेजी की कट ऑफ जानने के लिए निम्नांकित आकलन को समझ सकते हैंI
सामान्य/अनारक्षित 200 195,ईडब्ल्यूएस 195 190,ओबीसी 190 180,अनुसूचित जाति 180 170,अनुसूचित जनजाति 170 160

राजनीति विज्ञान

 राजनीति विज्ञान (विषय) की कट ऑफ के लिए प्रत्येक श्रेणी के लिए ये कट ऑफ NTA द्वारा घोषित की जा सकती है I
सामान्य/अनारक्षित 200 195,ईडब्ल्यूएस 195 180,ओबीसी 190 180,अनुसूचित जाति 180 170,अनुसूचित जनजाति 170 160

जनसंचार एवं पत्रकारिता

जनसंचार एवं पत्रकारिता में शामिल होने वाले संख्या अधिक होती है इसका प्रभाव कट ऑफ पर भी देखने को मिलता हैI
सामान्य/अनारक्षित 208 184, ईडब्ल्यूएस 194 166,ओबीसी- 186 166, अनुसूचित जाति 172 156, अनुसूचित जनजाति 166 152

कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग

सामान्य/अनारक्षित 180 162, ईडब्ल्यूएस 166 146, ओबीसी (एनसीएल) 162 142, अनुसूचित जाति 150 136, अनुसूचित जनजाति 148 132

कानून विषय

कानून विषय की कट ऑफ के लिए निर्धारित औसत ये हो सकता है

सामान्य/अनारक्षित 224 202,ईडब्ल्यूएस 210 182,ओबीसी (एनसीएल) 206 180,अनुसूचित जाति 190 168,अनुसूचित जनजाति 182 160

शिक्षा

शिक्षा भी एक विशेष विषय है इसकी कट ऑफ भी उच्च स्तर की रहती हैI
सामान्य/अनारक्षित 210 190, ईडब्ल्यूएस 198 172, ओबीसी 196 172, अनुसूचित जाति 182 160, अनुसूचित जनजाति 184 162

UGC NET 2024 परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक चाहिए

NTA द्वारा 300 में से कट-ऑफ अंक की गणना करता है, जिसमें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक श्रेणी के अनुसार वर्गीकृत किए जाते हैं I परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 में से कम से कम 120 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं । ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर से संबंधित कैंडिडेट्स को पेपर-1 और 2 दोनों में संयुक्त रूप से 300 में से कम से कम 105 अंक प्राप्त करने होंगे।

JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जारी कटऑफ

असिस्टेंट- प्रोफेसर के अर्थशास्त्र विषय के लिए 170.00 और जेआरएफ के लिए 188 कट ऑफ जा सकती है
राजनीति विज्ञान अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए 97.659 एवं जेआरएफ के लिए 99.679 कट ऑफ रह सकती है
इतिहास विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की कट ऑफ 98.523 एवं जेआरएफ की 99.787 कट ऑफ पहुंच सकती है
अंग्रेज़ी विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की कट ऑफ 97.595 एवं जेआरएफ में 99.769 कट ऑफ घोषित हो सकती है
मनुष्य जाति का विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की कट ऑफ 190.00 एवं जेआरएफ की कट ऑफ 214 तक पहुंच सकती है 

Tags:    

Similar News