UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि, जानें कब तक कर भर सकेंगे फॉर्म

UP BOARD EXAM 2025:UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने 10वीं से 12वीं परीक्षा की पंजीकरण तिथि बढ़ा दी गयी है। परीक्षा विलम्ब शुल्क के साथ विद्यार्थियों का शैक्षिक और व्यकितगत विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर कर दी गई है।

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-14 10:06 IST

UP BOARD EXAM 2025: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा सत्र 2025 की कक्षा 10 वीं एवं 12वीं संस्थागत और व्यक्तिगत की परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि में बदलाव किया गया है I अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने के लिए अभ्यर्थी 20 सितंबर तक विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं। परिषद द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वे बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को समय से जल्द से जल्द पूरा कर लें ।

26 सितम्बर तक देना होगा शैक्षिक विवरण

बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के निर्दशानुसार , 31 अगस्त, 2024 के बाद सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को 20 सितंबर, 2024 तक प्रति छात्र ₹100 के विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा। वहीं विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरण 25 सितंबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने अनिवार्य होंगे । इसी क्रम में , 26 सितंबर तक स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स के शैक्षिक विवरण का सत्यापन किया जाएगा, जबकि 01 अक्टूबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

10 अक्टूबर तक अपलोड होगी अंतिम सूची

विभाग द्वारा 10 अक्टूबर, 2024 तक परीक्षा संबंधी अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। यूपी बोर्ड द्वारा सभी संबंधित स्कूलों और छात्रों को निर्धारित तिथियों के भीतर अपनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्दश जारी किये गए हैं I परीक्षा संबंधी सूचना पाने के लिए किसी भी विशेष जानकारी के लिए स्कूलों को परिषद की अधिकृत वेबसाइट या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश भी जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News