UP Board Compartment Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि की गयी घोषित, जानें परीक्षा का शेड्यूल

बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। विद्यार्थी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड का सकेंगे;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-07-06 16:00 IST

UP BOARD COMPARTMENT EXAM 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 की तिथि अनाउंस कर दी है। जो विद्यार्थी इस वर्ष की यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

ये है परीक्षा कार्यक्रम
यूपी बोर्ड के जारी निर्देश के अनुसार 10वीं, 12वीं इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को सम्पन्न की जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे के मध्य संचालित होगी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी ।

बोर्ड परीक्षा में इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल


रिपोर्ट के मुताबिक इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की इस वर्ष की कम्पार्टमेंट परीक्षा में कुल 44,357 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से 20729 हाईस्कूल कक्षा और 23,628 विद्यार्थी इंटरमीडिएट कक्षा के हैं। नियमनुसार बोर्ड उन विद्यार्थी को कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर देता है जो एक या फिर अधिकतम दो सब्जेक्ट में असफल हुए हैं।

कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथि घोषित
बोर्ड ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। जारी निर्देश के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 15 और 16 जुलाई को सम्पन्न की जाएगी। तिथि से संबंधित नोटिस भी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जहां से इसे चेक किया जा सकता है।

प्रवेश पत्र से जुडी जानकारी

यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की जरूरत होगी। इन्हें यूपीएमएसपी द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध किया जाएगा। यूपी कम्पार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बच्चे इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Tags:    

Similar News