Countdown: 4 दिन बाद आएगा यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम, ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम 9 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे के एक साथ घोषित होंगे। ये जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी है। बोर्ड परीक्षा दोने वाले छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

Update: 2017-06-04 09:03 GMT

लखनऊ : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम 9 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे के एक साथ घोषित होंगे। ये जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी है। बोर्ड परीक्षा दोने वाले छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र results.nic.in या results.gov.in पर रिजल्‍ट से जुड़ा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। छात्र indiaresults.com या exametc.com पर जाकर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

16 मार्च से 1 अप्रैल तक परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया गया था। इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के चेक होने का काम पूरा नहीं होने के कारण रिजल्ट आने में देरी हो रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कराता है।

Tags:    

Similar News