UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 जनवरी से होंगी आयोजित, जानें परीक्षा का पूरा कार्यक्रम यहां

UP BOARD EXAM 2025: UP board 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी और 8 फ़रवरी तक चलेंगी पूरा कार्यक्रम अभ्यर्थी up board की अधिकृत वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं;

Update:2024-12-21 10:05 IST

UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू हो रही हैं। शुक्रवार को मंडलवार प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी किया गया है. जिसके अनुसार ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. प्रथम चरण 23 से 31 जनवरी और द्वितीय चरण 1 से 8 फरवरी तक संचालित होगा.

प्रथम चरण की जिलेवार प्रायोगिक परीक्षाएं 

पहले चरण 23 से 31 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में प्रायोगिक परीक्षा होगी उसमें आगरा मंडल, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजामगढ़, देवीपाटल व बस्ती मंडल के जिलों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी।

द्वितीय चरण की जिलेवार प्रायोगिक परीक्षा 

दूसरे चरण के लिए 1 से 8 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में प्रायोगिक परीक्षा होगी उसमें अलीगढ़ मंडल, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल के जिले शामिल हैं.

प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं 4 से 10 जनवरी तक

कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जो कि विद्यालय स्तर पर संचालित होंगी वो चार से 10 जनवरी 2025 के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित होंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं.

 प्रायोगिक परीक्षा के अंक होंगे वेबसाइट पर अपलोड

हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा परीक्षा के प्राप्त अंक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से upmsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे. जिन विषयों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए जाएंगे उनमें नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा व इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल व शारीरिक जैसे विषयों के होंगे. प्राप्ताकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी 2025 से वेबसाईट क्रियाशील हो जाएगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली कक्षा-नौ एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों की ओर से आयोजित कराई जाएंगी.

CCTV की सुरक्षा में होंगे एग्जाम

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव के अनुसार प्रैक्टिकल एग्जाम के विषय में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाओं की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिये प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी । परीक्षाओं के आयोजन के दौरान रिकार्डिंग भी की जाएगी.

Tags:    

Similar News