UP Board 2025: UP बोर्ड परीक्षा में 50 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे परीक्षा, परीक्षा को लेकर तैयारी हुई तेज
UP BOARD EXAM 2025: वर्ष 2025 में 54 लाख बच्चे board की परीक्षा देंगे.;
UP BOARD EXAM 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 50 लाख से अधिक बच्चों ने बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के लिए पंजीकरण कराया है. बोर्ड के द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. हाल ही में यूपी बोर्ड द्वारा जारी ताजा आंकनो के अनुसार इस बार 2025 में 54 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से ज्यादा स्कूलों में हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटरमीडिएट कक्षाओं में 26,98,446 समेत कुल 54,38,597 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
फरवरी में आयोजित होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी. हालांकि अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का कार्यक्रम को लेकर बोर्ड की ओर से कोई पुख्ता निर्देश जारी नहीं किए गए है. इस समय परीक्षा केंद्र के निर्धारण का कार्य तेजी से संचालित है
परीक्षा केंद्र पर दो हजार बच्चे दी देंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 2000 विद्यार्थी वर्ष 2025 में एग्जाम देने वाले है. पिछले वर्ष प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 1200 स्टूडेंट्स ही एक परीक्षा केंद्र में शामिल हो सकते थे वहीं राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अधिकतम 1500 छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने का प्रावधान किया गया था. हालांकि, यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को भेजी गई केंद्र निर्धारण नीति में अधिक क्षमता वाले राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में अधिकतम 2000 छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र बनाने का प्रावधान किया गया है. हालांकि परीक्षा केंद्र पर छात्रों की न्यूनतम संख्या 250 ही रहेगी.