UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षाओं की तैयारियां हुई शुरू, 25 सितम्बर से शुरू होगा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्यक्रम

UP BOARD EXAM 2025: UP बोर्ड एग्जाम के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया 25 सितंबर से ऑनलाइन मोड से प्रारम्भ कर दी जाएगी . इसके बाद इनका भौतिक सत्यापन होगा और अंतिम रिपोर्ट जारी करके 28 नवम्बर तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-19 16:42 IST

UP BOARD EXAM 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2025 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र निर्धारण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बोर्ड के तय मानदंड के अनुसार विभिन्न स्तर तय किये गए हैं। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया 25 सितंबर से प्रारम्भ कर दी जाएगी I परीक्षा केंद्र के निर्धारण संबंधी सारी प्रक्रियाएं 28 नवंबर तक सम्पन्न कर ली जाएंगी I

परीक्षा केंद्रों का होगा भौतिक सत्यापन

वर्तमान समय में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाली विद्यार्थियों के पंजीकरण शुरू हो चुके हैं और जिसकी प्रक्रिया विधिवत तौर पर संचालित की जा रही है I 
इसके साथ ही
 यूपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है । जारी निर्दश के अनुसार यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालय स्तर पर अपलोड की गई परीक्षा केंद्र की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया जायेगा I

15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन

यूपी बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के स्थानीय भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से तहसील स्तरीय एक समिति का गठन किया जाएगा I इस समिति द्वारा ही जिन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बोर्ड द्वारा तय किया गया है उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा I 
समस्त परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया 
15 अक्तूबर 24 तक पूर्ण कर ली जाएगी

सत्यापन की ऑनलाइन रिपोर्ट 20 अक्टूबर को की जाएगी सार्वजनकि

भौतिक सत्यापन के बाद परीक्षा केन्द्रो के निर्धारण की अंतिम पुष्टि की रिपोर्ट जारी की जाएगीI ये रिपोर्ट 20 अक्तूबर 20 अक्टूबर 2024 तक अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी । डीएम द्वारा प्रमाणित और अपडेट की हुई विद्यालयों द्वारा परीक्षा केंद्रों के बारे में दी गयी सूचना एवं परीक्षा केंद्रों की सूची ऑनलाइन रूप से सार्वजनिक कर दी जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के लिए शुरू होगी आपत्ति प्रक्रिया

चयनित केंद्र निर्धारण सूची के लिए आपत्ति और शिकायतें दर्ज करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन स्तर पर प्रारम्भ की जाएंगी। चयनित सूची पर आपत्तियों का निस्तारण कर उसकी अंतिम सूची ऑनलाइन 11 नवंबर 24 तक जारी कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से संबंधित सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 28 नवंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News