UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन, जानें पूरी प्रक्रिया
UP BOARD EXAM 2025: UP BOARD 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में आज 25 SEPTEMBER आवेदन का अंतिम दिन है
UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए आज 25 सितम्बर अंतिम तिथि है I बोर्ड द्वारा आज पंजीकरण की प्रक्रिया बंद होने जा रही है I जिन भी छात्र छात्राओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अभी अधिकृत वेबसाइट upmsp.edu.in से आवेदन कर सकते हैं I
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पंजीकरण के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना है I आवेदन पूरे होने के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा संबंधी जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी यूपी बोर्ड परीक्षाओं की अधिक जानकारी चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं I
इस तिथि में होगा पंजीकरण का सत्यापन
बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार “पंजीकरण का सत्यापन 26 सितंबर से 30 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वैरिफिकेशन संबंधी समस्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी . आवेदन में कोई त्रुटि रह गयी है तो इस उपरोक्त तिथि के अनुसार सुधार कर सकते हैं
स्टूडेंट्स की सूची इस दिन होगी प्रस्तावित
यूपी बोर्ड ने 10 अक्टूबर को पंजीकृत स्टूडेंट्स की फोटो-सत्यापित सूची और दस्तावेजों की प्रति जमा करने की अंतिम तिथि तय की है I इस सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जमा किया जाएगा और परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रेषित कर दिया जायेगा
ये प्रमाण पत्र होंगे संलग्न
बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के पंजीकरण के लिए स्टूडेंट्स को अनिवार्य दस्तावेज जमा करने होंगे I इन डाक्यूमेंट्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स को पिछली कक्षा की मार्कशीट, जन्म प्..प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण/आधार कार्ड, छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र , अधिवास प्रमाणपत्र, शुल्क भुगतान रसीद और माता-पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर की प्रति संलग्न करनी अनिवार्य है ।