UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा तिथियां आगे बढ़ी, नई तारीखें जल्द होंगी घोषित

Up board exam: up board से संबंधित परीक्षा के लिए नई तिथि जल्द ही घोषित हो जाएंगी;

Update:2024-11-18 17:52 IST

UP Board Exam: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है.बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही घोषित हो सकती हैं 

54,38,597 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

हाईस्कूल द्वारा 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, नकल विहीन परीक्षा हो इसके लिए भी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं.

पिछले वर्ष इस तिथि में हुआ था आयोजन

2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित की जा रही हैं । 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में ही संचालित की गई थी। वहीं दिसंबर के पहले सप्ताह में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी गयी थी.

इस माह में आयोजित होंगी परीक्षा 

13 जनवरी से पौष पूर्णिमा स्नान पर्व प्रारम्भ हो रहा है। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के महाकुंभ के चलते बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद संचालित होंगी.

पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं 

2024 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी. प्रथम पाली का आयोजन सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक किया गया था. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 25 जनवरी से 9 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित हुआ था.

Up board परीक्षा के लिए आगामी वर्ष में कई सारी सूचनाएं और नोटिफिकेशन समय समय पर प्रकाशित हो रही है.. परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र आदि से संबंधित नोटिफिकेशन अभ्यर्थी समय समय पर देखते रहे.


Tags:    

Similar News