UP DElEd: यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू

डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन के लिए प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।

Newstrack :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-09-22 17:00 IST

परीक्षा से जुड़ी फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

UP DElEd: उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में 243200 सीटों पर प्रवेश के लिए बुधवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय (sachiv pariksha niyamak pradhikari Sanjay Kumar Upadhyay) ने काउंसिलिंग (counseling) से संबंधित जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से शुरू होगा। आवेदक अपनी मैरिट/रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ज्ञात हो कि वेबसाइट पर प्रदेश के डायट और निजी कॉलेजों में आवंटित सीटों की संख्या तथा वर्गवार/श्रेणीवार खाली सीटों की संख्या उपलब्ध है। इसी के साथ ही वेबसाइट पर ही संस्थान का विकल्प चुनने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश भी उपलब्ध हैं। 22 से 24 सितंबर के बीच 1 से 30 हजार रैंक वाले अभ्यर्थी वेबसाइट के जरिए संस्थान का विकल्प चुन सकते हैं। संस्था का आवंटन 28 सितंबर को जारी किया जाएगा। 30001 से 1 लाख रैंक वालें तथा ऐसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व में आवंटन न हुआ हो वह 25 से 27 सितंबर अपना विकल्प देंगे। ऐसे अभ्यर्थियों का संस्थान आवंटन 28 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद 100001 से 240154 तक रैंक वाले तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व में संस्था का आवंटन न किया गया हो वह 28 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन संस्था का विकल्प देंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर से 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक है। इसके साथ ही प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित है। साथ ही अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या प्रशिक्षण संस्थान चुनने की सलाह दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। दिक्कत महसूस होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 0532-2466769 एवं 2467504 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना संकट के चलते पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न कराने पर जोर दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News