UP Polytechnic: पॉलिटेक्निक कॉलेजों में फॉर्म भरने की बढ़ी डेट, 5 मई तक कर सकते हैं अप्लाई
UP Polytechnic JEECUP 2022: प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर 15 फरवरी 2022 से चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 निर्धारित है।;
UP Polytechnic JEECUP 2022 : पॉलिटेक्निक (Polytechnic) संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 (Academic Session 2022-23) में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 से बढ़ाकर 05 मई 2022 निर्धारित की गई है। प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध, राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु वर्ष 2022 की ऑनलाइन सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं (Online CBT Entrance Exams) 06 जून से 10 जून, 2022 तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित करायी जायेंगी।
ये जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया, कि प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process) परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर 15 फरवरी 2022 से चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 निर्धारित है।'
अब 5 मई तक कर सकेंगे आवेदन
प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया, कि व्यापक जनहित में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 से बढ़ाकर 5 मई, 2022 निर्धारित की गयी है। अंतिम तिथि के उपरान्त आवेदनकर्ता 7 मई, 2022 से 12 मई, 2022 तक आवेदन-पत्रों की त्रुटियों को ऑनलाइन सुधार (Online Correction) कर सकेंगे। उन्होंने बताया, कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, हॉल टिकट 30 मई 2022 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। वर्ष 2022 की ऑनलाइन सीबीटी आधारित प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश एवं अन्य नवीनतम जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध करायी जायेगी।